स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण प्रथम चरण का हुआ समापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण प्रथम चरण का हुआ समापन

 स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण प्रथम चरण का हुआ समापन



आरंग

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर डाइट मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण  का अरुंधती देवी संकुल में शुभ संकल्प से समापन किया गया इस अवसर पर पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने कहा कि  भाषा के माध्यम से अभिव्यक्ति कौशल के विकास का क्रियान्वयन होना ही प्रशिक्षण की सफलता तय करेगा और इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी वहीं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण हमें बहुत कुछ सिखाता है और सीखना और सिखाना यह शिक्षक के जीवन की मूल भूमिका है








, बच्चों को पहले अंग्रेजी में इंट्रोडक्शन सिखाए तथा सरल वाक्य के प्रयोग से डर भगाना होगा इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर  श्वेता मुरकुटे, कविता सोनवानी, जीनत बानो हुसैन,त्रिशला शर्मा ने ग्रुप एक्टिविटीज के माध्यम से कहा कि पहले हेजीटेशन  को छोड़िए  और अंग्रेजी में वार्तालाप कीजिए यह भाषा है जो सहजता से प्रवाह ले लेगी और संप्रेषण का माध्यम बनेगी तथा हमारे विद्यार्थी बहु भाषा शिक्षण के उद्देश्य को पूरा करते दिखेंगे। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य हरीश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी समन्वयक हरीश दीवान, शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं संतोष सोनी , भुवनेश्वर कुमार,विकास कुमार, श्रद्धा साहू,नम्रता सोनी, रितु अग्रवाल, योगेश्वर साहू, पवन कुमार साहू, संकुल समन्वयक पोखन साहू, धनंजय साहू सहित सहित 91 शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads