आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋12 जुलाई 2024*🎋
✍🏻समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही से न करें, क्योंकि ये दोनों न दोबारा आते हैं, न मौका देते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जिस प्रकार शरीर को चलाने और ताकतवर रखने के लिए भोजन और अन्य ताजे फल, सूखे मेवे आदि ताकत वाली जरूरी हैं। उसी प्रकार आत्मा को ताकतवर बनाने के लिए ज्ञान, पवित्रता, सुख, शांति, आनंद, प्रेम और शक्ति जरूरी है, इन्हीं सात गुणों के कारण आत्मा सतोगुणी बनती है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
संसार में सुख-दुख की परिभाषा सबकी अपनी-अपनी है। जो मेरे लिये *सुख* है वो किसी और के लिये अच्छा न हो और जो मेरे लिये *दुःख* है वो किसी और के लिये साधारण बात हो। इसलिये हमें ऐसी *मान्यता* का विकास करना चाहिये जो हमें संसार के सुख और दुःख में एक समान रहना सिखा दे और ऐसा विकास केवल *आध्यात्मिकता* से ही संभव है।
💐💐Brahma Kumaris Daily Vichar 💐💐