बहुभाषिता को बढ़ाने स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का चल रहा आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बहुभाषिता को बढ़ाने स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का चल रहा आयोजन

 बहुभाषिता को बढ़ाने स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण का चल रहा आयोजन 



आरंग

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व डाइट रायपुर के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के संयुक्त निर्देशन में विकासखंड आरंग अरुंधती देवी संकुल केंद्र प्रशिक्षण हाल में  शिक्षक स्पोकन इंग्लिश का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर पर बीईओ व बीआरसीसी ने प्रशिक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि यह प्राथमिक शिक्षकों का प्रथम चरण है तथा आगे सीखने की सतत प्रक्रिया जारी रहेगी,












वही संकुल प्राचार्य हरीश शर्मा ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम अपडेट रहेंगे तो हमारे बच्चे भी समझ के साथ न केवल तेजी से सीखेंगे अपितु इंग्लिश में भी प्रवाह से बोल पाएंगे और बच्चों के मन से इंग्लिश का डर निकल जाएगा उन्होंने कहा की यह अनूठी जागरूकता पहल है जो की भाषा के बोलने पर बेस्ड है इस अवसर  मास्टर ट्रेनर गण प्रशिक्षण का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि अंग्रेजी भाषा का डर बच्चों के मन से दूर हो, उनमें बहुभाषिता गुण का विकास तथा घरेलू बोलचाल के शब्दों को अंग्रेजी में बोलने की प्रैक्टिस, रोचक गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग तथा आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी भाषा को बोल पाने की क्षमता विकसित करने के लिए शिक्षकों का भी प्रशिक्षित होना आवश्यक है इस अवसर पर इंट्रोडक्शन, दो मित्रों के बीच वार्तालाप, दिए गए शीर्षक पर वाद विवाद आदि गतिविधियां भी कराई जा रही है वहीं शिक्षकों ने शासन से प्राप्त इंग्लिश वर्कबुक को बहुत उपयोगी बताया तथा मास्टर ट्रेनर अंग्रेजी व्याख्याता गण श्वेता मुरकुटे, जीनत बानो हुसैन, कविता सोनवानी एवं त्रिशला शर्मा की सहभागिता रही। इस अवसर पर प्रभारी संकुल समन्वयक हरीश दीवान एवं शिक्षकगण विकास कुमार ओसर,रीतू अग्रवाल, पवन कुमार साहू, भुनेश्वर कुमार, उमा यादव, अर्चना पोर्ते , ममता देवांगन, मनोज ध्रुव ,राजकुमारी धीवर, श्रद्धा साहू, आरती चंद्राकर, टूमेश भारती, यशवंत साहू, ओमप्रकाश साहू, हिरंजन चेलक, नेमा ठाकुर, प्रवेश सोनी सहित 91 शिक्षक सहित योगेश्वर साहू ,अरविंद वैष्णव, धनंजय साहू आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads