*ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में आयोजित संत सम्मेलन में मंडला के साधू संत हुए शामिल*
*ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में आयोजित संत सम्मेलन में मंडला के साधू संत हुए शामिल*
मंडला -
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में अध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ व स्वस्थ समाज के अंतर्गत सम्मेलन एवं शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम 25 से 29 जुलाई तक "सनातन संस्कृति का आधार - अध्यात्म" विषय में हो रहा है।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में भारत के अलग अलग जिलों से महामंडलेश्वर, आचार्य , साधू संतो आगमन हुआ। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, मंडला जिले से रामकृष्ण सेवाश्रम से स्वामी सारदात्मानंद जी, नाव घाट सूर्य मंदिर आश्रम से स्वामी सच्चिदानंद जी, साध्वी माधवी जी, देवबप्पा आश्रम सुरंगदेवरी से साध्वी ललिता दासजी एवं खड़देवरा आश्रम से योगी रामेश्वरनाथ जी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी संतों का माउंट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके बाद 26 जुलाई को सुबह उद्घाटन सत्र हुआ। जिसमें सभी साधु संतों के द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।