वरिष्ठ शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोलियारी को सेवानिवृत्त होने पर दिये ससम्मान विदाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वरिष्ठ शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोलियारी को सेवानिवृत्त होने पर दिये ससम्मान विदाई

वरिष्ठ शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू   शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोलियारी को सेवानिवृत्त होने पर दिये ससम्मान विदाई 



नवापारा (राजिम)

 संकुल केंद्र नवागांव मे संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू सर  शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला कोलियारी को सेवानिवृत्त होने पर ससम्मान विदाई दिया गया।

श्री रज्जूलाल साहू सर जी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। फिर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मती धनेश्वरी साहू,बीआरसीसी श्री राकेश कुमार साहू ,संकुल के सभी प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के द्वारा आदरणीय सर जी को पुष्पगुच्छ  प्रदान करके स्वागत किया गया। फिर उपस्थित सभी सम्मानित संकुल के सभी प्रधानपाठक ने अपने उदबोधन के माध्यम से आदरणीय सर जी के कुशलमंगल ,स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना प्रदान किया।

सेवानिवृत शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू जी ने बताया कि शिक्षक अपने कर्तव्य और दायित्व निर्वहन के लिए जाना जाता है एवं  बच्चों में विभिन्न प्रकार के कौशल एवं प्रतिभा  होता है उन  कौशलों एवं प्रतिभा  को तरासने में ,पहचानने में शिक्षक का  अति महत्वपूर्ण भूमिका होता है। फिर कार्यक्रम के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मती धनेश्वरी साहू, बीआरसीसी श्री राकेश कुमार साहू एवं संकुल के समस्त प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के द्वारा श्री फल,साल ,एवं उपहार प्रदान करके  शिक्षक श्री रज्जूलाल साहू जी को ससम्मान विदाई दिया गया।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मती धनेश्वरी साहू, बीआरसीसी श्री राकेश कुमार साहू, श्री मदनगोपाल रात्रे प्राचार्य हाईस्कूल नवागांव,संकुल समन्वयक 

भरत कुमार साहनी और संकुल के समस्त प्रधानपाठक एवं शिक्षकगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी के द्वारा मंच का सराहनीय एवं सफल संचालन किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads