*स्कूल मे दहशत गर्दी करने वाले के खिलाफ शिकायत के बाद भी मंदिर हसौद पुलिस नही कर रहा कार्यवाही*
*स्कूल मे दहशत गर्दी करने वाले के खिलाफ शिकायत के बाद भी मंदिर हसौद पुलिस नही कर रहा कार्यवाही*
*घटना शा. प्रा. शाला मुनगेसर विकास खंड आरंग की है*
आरंग
शा. प्रा. शाला मुंगेसर मे स्थानीय निवासी जागेन्द्र वर्मा पिता शिवराज वर्मा ग्राम ने स्कूल परिसर में नशे की हालत में बच्चे को गाली गलौच करते हुए प्रवेश किया और अपने निजी काम का हवाला देते हुए संस्था में पदस्थ शिक्षक किशोर कुमार मंडलोई से अपनी अंक सूची संबंधी जानकारी मांगने लगे। शिक्षक द्वारा जागेन्द्र वर्मा को समझाईस देते हुए कहा कि अभी तुम नशे की हालत में हो किसी दूसरे दिन आना फिर भी नही माने जागेन्द्र वर्मा ने आफिस में बैठकर बहस बाजी करता रहा संस्था के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा ने आरोपी का ऊँची आवाज़ सुन कक्षा में प्रवेश किया और संबंधित को पुछने पर आरोपी ने ऊंचे आवाज में संस्था प्रमुख को ' अपशब्द कहने लगे संस्था प्रमुख द्वारा बार बार मना करने के बावजूद जागेन्द वर्मा ने संस्था प्रमुख को गंदी गाली गलौच करने लगे उसी दौरान संस्था प्रमुख द्वारा विडियो बनाने पर जागेन्द्र वर्मा ने जोर जोर से धमकी भरी आवाज में चिल्लाने लगे और संस्था प्रमुख को बाहर निकलने कहा स्कूल से बाहर निकलने पर मै तुझे देख लूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और मै तुझे जान से मार दूंगा इस प्रकार की बातें करते रहे तभी संस्था प्रमुख ने अपने शिक्षक साथी किशोर कुमार मंडलोई और उमेशचन्द्र वर्मा को साथ में लेकर स्कूल परिसर से बाहर आया तो आरोपी द्वारा भारी गाली गलौच किया आस पास में उपस्थित लोगो ने भी यह घटना क्रम देखा है ।
संस्था प्रमुख द्वारा बड़ी सूझ बूझ के साथ त्वरित कार्रवाई न करते हुए दूसरे दिन 13 जुलाई दिन शनिवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति व पालकों का आवश्यक बैठक बुलाकर घटना के बारे में जानकारी दिया।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से जागेन्द्र वर्मा के विरुद्ध पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रस्ताव पास किया और उसी दिन पुलिस थाना मंदिर हसौद में शिकायत दर्ज करवाई है।लेकिन दस दिनो से ज्यादा बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही होने से आरोपी का हौसला बुलंद है।पालकों एवं संस्था प्रमुख में भारी आक्रोश है और जल्द कार्यवाही करने की बात कही है। वहीं आरोपी विरुद्ध कार्यवाही नही होने भयभीत शिक्षकों ने कहा है की उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारियो देने व स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।