एक पेड़ मां के नाम के तहत इको क्लब के बच्चों ने किया पौधारोपण,विधायक प्रतिनिधि बनने,पर शाला प्रबंधन ने किया तोषण का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक पेड़ मां के नाम के तहत इको क्लब के बच्चों ने किया पौधारोपण,विधायक प्रतिनिधि बनने,पर शाला प्रबंधन ने किया तोषण का सम्मान

एक पेड़ मां के नाम के तहत इको क्लब के बच्चों ने किया पौधारोपण,विधायक प्रतिनिधि बनने,पर शाला प्रबंधन ने किया तोषण का सम्मान 



आरंग

  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में शिक्षा सप्ताह के तहत इको क्लब दिवस मनाते हुए इको क्लब का गठन किया। वहीं विधायक प्रतिनिधि तोषण साहू ने संस्कार इको क्लब के बच्चों को शपथ दिलाई। साथ ही इको क्लब के बच्चों व शिक्षको के साथ मिलकर विधायक प्रतिनिधि तोषण साहू, शिक्षाविद सकुन चंद्राकर और एसएमसी अध्यक्ष संतोष कोसरिया ने एक पेड़ मां के नाम के तहत् पीपल व आम के पौधे रोपित कर हरियाली का संदेश दिया।








 वही शाला प्रबंधन ने तोषण साहू के विधायक प्रतिनिधि बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अंगवस्त्र व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल, वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, अशोक कुमार चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, दीनदयाल धीवर,डिलेश्वर साहू शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads