सुंदरकेरा स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम से रोपे गए पौधे(शिक्षा सप्ताह में प्रतिदिन हो रहे हैं विविध आयोजन)
सुंदरकेरा स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम से रोपे गए पौधे(शिक्षा सप्ताह में प्रतिदिन हो रहे हैं विविध आयोजन)
अभनपुर
-छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन विविध रचनात्मक एवं मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है,
इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरकेरा में यह आयोजन उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा कार्यक्रम के प्रथम दिवस गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ शिक्षकों के द्वारा पठन- पाठन को रुचिकर बनाने के लिए टी एल एम बनाकर प्रदर्शन किया गया, द्वितीय दिवस उत्कृष्ट माता का चयन करके पुरस्कार प्रदान किया गया, तो तृतीय दिवस स्थानीय परिवेश के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया,चतुर्थ दिवस लोकविधा एवम देशभक्ति गीतों पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ|शिक्षा उत्सव के पंचम दिवस कौशल विकास एवं डिजिटल पहल के महत्व को बताते हुए स्कूल के शिक्षकों द्वारा सभी पक्षों पर जानकारी दी गई,जिसमें मुख्य रुप से कौशल के महत्व को बताते हुए आज की डिजिटल दुनिया व कम्प्यूटर की सार्थकता पर चर्चा किया गया। छटवां दिन 'एक पेड़ माँ के नाम "से सामूहिक वृक्षारोपण किया गया, तथा लोगों को इस हेतु प्रेरित किया गया,अंतिम दिवस शिक्षकों एवम रसोईयों द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है|इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण मनोज कुमार साहू, सुधेराम ध्रुव, श्रवण कुमार साहू, धरमसिंग ध्रुव, रेवती रमन गिलहरे, श्रीमती चंद्रकिरण ध्रुव सहित सभी स्कूली बच्चों महिला समूह एवम अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा है|