*शा. उ. मा. विद्यालय, गुल्लू मे बाल केबिनेट का कर दिलाया शपथ, बैच लगाकर किया सम्मान*
*शा. उ. मा. विद्यालय, गुल्लू मे बाल केबिनेट का कर दिलाया शपथ, बैच लगाकर किया सम्मान*
आरंग-
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे शिक्षा सप्ताह आयोजन के छठवे दिवस ( थीम - मिशन लाइफ इको क्लब दिवस) का आयोजन किया गया, जिसमें बाल केबिनेट एवं इको क्लब के पदाधिकारी नियुक्त किए गए, नियुक्त पदाधिकारियो को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने शपथ दिलाई तथा उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया।
,बाल केबिनेट के अंतर्गत शाला नायक कु.मोहिनी यादव उपशाला नायक कु भूमिका सिन्हा, छात्रा प्रतिनिधी भामिनी,क्रीड़ा विभाग डिगेश कुमार, सांस्कृतिक विभाग कु. नंदनी,स्वास्थ्य विभाग थनेश कुमार, स्वच्छता विभाग ज्योति अनुशासन विभाग ढालेन्द्र कुमार एवं इको क्लब विनेश्वरी, आरती,भारती,माही यादव,सरोज निषाद, जागृति साहू ,हरिशंकर निषाद, लक्की सोनी,गितेश्वर,पूनम चंद्र, आदि इसी प्रकार कक्षा नायक 9 वी (A)भूमिका निर्मलकर,9 वी (B) तोमेश्वरी निषाद,10 वी सेवती साहू,11 वी नीलम टंडन, 12 वी रेणुका साहू बनाए गए। सभी विद्यार्थियों को मिशन लाइफ एवं इको क्लब से संबंधित जानकारियां दी गई तथा विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। बाल केबिनेट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव व विधायक प्रतिनिधी रेवाराम साहू ने बधाई दी है।इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,प्रकाश चंद्र साहू,द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, कमलेश कुमार यादव, लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।संचालन प्रकाश चंद्र साहू व सुमन धुरंधर व आभार प्रमिला मेश्राम ने व्यक्त किया।*