पीपला फाउंडेशन ने लगाया,पीपल नगर में हरियाली लाने चलाएंगे पौधे दान, जन अभियान
पीपला फाउंडेशन ने लगाया,पीपल नगर में हरियाली लाने चलाएंगे पौधे दान, जन अभियान
आरंग
नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन नगर में अधिक से अधिक पौधरोपण व हरियाली लाने के उद्देश्य से पीपला चौंक में पीपल लगाकर हरियाली का संदेश दिया। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी यह संस्था पौधे दान जन अभियान के तहत नगर के विभिन्न मंदिरों में बेल, शमी, आंवला इत्यादि के हजारों पौधों का वितरण किये थे।जिसे लोगों ने काफी सराहा।इसी कड़ी में इस वर्ष भी बरसात में लोग ज्यादा से ज्यादा पौधेरोपण करने प्रेरित हो और पौधरोपण करें इस उद्देश्य से पौधे दान जन अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को लोगों को औषधि पौधे तुलसी का वितरण कर किया गया।
वहीं इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम,रमेश देवांगन,सूरज सोनकर,भागवत जलक्षत्री, मोहन सोनकर,राकेश जलक्षत्री, राहुल पटेल,यादेश देवांगन ,नीरज साहू सहित अन्य सदस्यों ने पौधरोपण में भाग लेते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा उसे संरक्षित करने की अपील किए हैं।