ग्राम पोंड में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के नाम पर व आयोजक बन कर,कर रहे स्वयम के बैंक खाता में रूपये जमा,आज तक ग्राम पंचायत में नही दिए लिखित कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी,हुई अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम पोंड में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के नाम पर व आयोजक बन कर,कर रहे स्वयम के बैंक खाता में रूपये जमा,आज तक ग्राम पंचायत में नही दिए लिखित कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी,हुई अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत

 ग्राम पोंड में प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के नाम पर व मुख्य आयोजक बन कर,कर रहे स्वयम के बैंक खाता में रूपये जमा,आज तक ग्राम पंचायत में नही दिए लिखित कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी,हुई अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत


 

         
  अभनपुर मे लगे होर्डिंग 


अभनपुर/नवापारा 


रायपुर जिले के अभनपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोंड (चम्पारण)में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है | जहाँ ग्राम पोंड के हीं राकेश देवांगन पिता पुरुषोत्तम देवांगन व अपनी पत्नी  पुष्पा देवांगन द्वारा ग्राम में सीहोर वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का मुख्य आयोजक बन 12 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक आयोजन करने के नाम पर  आसपास दूरदराज गांवो से कार्यक्रम कराने के नाम पर चंदा वसूल रहे है साथ ही मिली जानकारी अनुसार अनेक गांवो में महिला समूहों के माध्यम से घर घर जाकर लोगो से रूपये व चावल लिये जा रहे है और लोगो द्वारा धार्मिक आयोजन के नाम पर मोटी राशि भी दिए जा रहे है पर कथा के नाम पर मिले रूपये को राकेश देवांगन स्वयं व अपनी पत्नी पुष्पा देवांगन के नाम पर बैंक खाता में रूपये जमा किये जा रहे है | यह भी जानकारी मिला है कि पूर्व में जुड़े लोग जो कार्यकम में सहयोगी रहे  लोगो को अलग कर दिया गया है कारन यह रहा कि लोगो द्वारा आने वाले धन राशि को समिति बनाकर बैंक खाता में डाले जाने व राशि को स्पस्ट करे पर सहयोगी रहे लोगो कि बाते रास नही आया और सभी को अलग कर दिया | बाहर के लोगो को साथ में लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियो से संपर्क कर कथा  के नाम पर वसूली जारी रखे है |




ग्राम पोंड मे शिव  महापुराण कथा के स्वयं को मुख्य आयोजक कहे जाने वाले पुष्पाराकेश देवांगन द्वारा चंदा से लिये राशि से बनाये जा रहे लाखो रूपये का अपने परिवार के लिए दो मंजिला सर्व सुविधा युक्त मकान


रज्जन व विनय तिवारी ने बताया कि राकेश देवांगन द्वारा बनाये जा रहे मकान स्थल खुद रज्जन व विनय तिवारी का पैतृक  हैं औऱ बार बार कहने के बाद अवैध तरिके से निजी स्थल मे मकान बनाया जा रहा औऱ नहीं बात माना तो तहसील कार्यालय मे लिखित शिकायत किया गया हैं 


ग्रामीण द्वारा यह भी कहा जा रहा हैं कि कथा के नाम पर लिए रूपये से स्वयं के लिए बहुत बड़ा सर्वसुविधायुक्त डबल मंजिला मकान बनाना साफ साफ नजर आ रहा हैं। जो कि लिए रुपयें स्वयं के लिए उपयोग मे लिये जा रहा हैं।

फिगेश्वर नगर मे लगे होर्डिंग 


        राजिम नगर मे लगे होर्डिंग 

मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम सम्बधित आज तक  समिति का गठन नही किया गया  है इतनी बड़ी आयोजन का स्वयम मुख्य आयोजक बन राजिम ,अभनपुर और छत्तीसगढ़ के दूरदराज नगरो में  कथा कराए जाने के नाम पर बड़ा बड़ा फ्लेक्स लगाया गया है और ग्राम पोंड जिस ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन करने के नाम पर चंदा स्वरूप धन राशि वशुली किये जा रहे है वहा कही  पर भी कार्यक्रम सम्बंधित होर्डिंग व फ्लेक्स नही लगाया गया है |


मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पोंड जिस ग्राम में कार्यक्रम आयोजन का ढिंढोरा पिट रहे है उस ग्राम पंचायत में न ही लिखित कार्यक्रम सम्बंधित जानकारी दिए है जिसके कारण बिना जानकारी दिए आयोजन पर कोई अनहोनी घटना न हो जिसकी जवाबदारी आयोजन कर्ता हो इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शासकीय कार्यालयों में लिखित शिकायत भी दिया गया है |वही लोगो को कथा में बैठने /यजमान बनने के नाम पर लिए रूपये को कुछ लोगो द्वारा वापस लिए जाने का बात भी प्रकाश में आया है |


ग्राम के जागरूक लोगो द्वारा इतने बड़े विशाल कार्यक्रम में राकेश देवांगन ने अपने आप को कार्यक्रम मुख्यआयोजक बनाकर  बाहर नगरो में फ्लेक्स होल्डिंग लगाकर वाहवाही लुटने में लगे है और आने वाले चंदा स्वरूप राशि को अपने मन मुआफिक स्वय द्वारा खर्चा किये जा रहे है वही आज तक ग्राम पंचायत पोंड के लोगो को कार्यक्रम का स्पस्ट जानकारी नही दिए जाने पर व आयोजन में गरीब व आम जनता का रूपये गलत तरीके से खर्चा न हो  जिस पर मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,आयुक्त,कलेक्टर,राज स्व अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार व नजदीकी थाना में शिकायत  किया गया है  |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads