*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक कुमार शर्मा वित्त मंत्रालय दिल्ली की बैठक में हुए शामिल*
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक कुमार शर्मा वित्त मंत्रालय दिल्ली की बैठक में हुए शामिल*
समीर शर्मा/राजिम
वित्त मंत्रालय भारत सरकार के व्ययविभाग के ई वी शाखा के अंतर्गत वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित पुरानी पेंशन प्रणाली की समीक्षा समिति ने कर्मचारी पक्ष के साथ चर्चा करने का प्रस्ताव रखा था, राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम ) की बैठक, वित्त मंत्रालय के फ्रेस्को नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में 15/07/2024 को जरूरी बैठक रखी गई थी,जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी श्री विवेक कुमार शर्मा जी शामिल हुए। कर्मचारी संगठनों की मांग पुरानी पेंशन योजना को पूर्ववत लागू करने की रही।
भारत सरकार के वित्त सचिव द्वारा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।संभावना जताई जा रही है कि सरकार कर्मचारियों को उनके अंतिम बेसिक का 50 प्रतिशत साथ ही डी ए देने का प्रावधान कर सकती है। विवेक शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत सरकार द्वारा कर्मचारी हित में जल्द ही इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाएगी।