न्यूज अपडेट -ग्राम पोंड मे सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के शिव कथा महापुराण कथा आयोजक सदस्यो का नाम आया सामने ,पति बना संरक्षक तो पत्नी को बनाया अध्यक्ष,भूमि पूजन कर भूले कार्यक्रम स्थल को, कार्यक्रम मे मात्र 26 दिन शेष, अभी तक नहीं दिख रहा कार्यक्रम स्थल मे तैयारियां - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

न्यूज अपडेट -ग्राम पोंड मे सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के शिव कथा महापुराण कथा आयोजक सदस्यो का नाम आया सामने ,पति बना संरक्षक तो पत्नी को बनाया अध्यक्ष,भूमि पूजन कर भूले कार्यक्रम स्थल को, कार्यक्रम मे मात्र 26 दिन शेष, अभी तक नहीं दिख रहा कार्यक्रम स्थल मे तैयारियां

 न्यूज अपडेट -ग्राम पोंड मे सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के शिव कथा महापुराण कथा आयोजक सदस्यो का नाम आया सामने ,पति बना संरक्षक तो पत्नी को बनाया अध्यक्ष,भूमि पूजन कर भूले कार्यक्रम स्थल को, कार्यक्रम मे मात्र 26 दिन शेष, अभी तक नहीं दिख रहा कार्यक्रम स्थल मे तैयारियां 




पोंड -चम्पारण(अभनपुर )

रायपुर जिले के ग्राम पोंड(चम्पारण)मे 12 अगस्त से 16 अगस्त तक  सीहोर वाले शिव कथा महापुराण के आयोजन पर शासकीय कार्यालयों, नगर व गांव गांव मे चंदा वसूली किये गये हैं साथ हीं यजमान के नाम पर लाखो रूपये दानदाताओं से रूपये लिये गये औऱ अब आयोजक दल का नाम आया सामने आया जो ग्राम पोंड मे  बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बने राकेश देवांगन द्वारा आयोजक समिति  सूची की कॉपी  ग्राम के बैठक के दौरान  दिया।

 जिसमे  शंभू सेवा समिति पोंड के सदस्य गण


राकेश देवांगन कथा के मुख्य आयोजक द्वारा दिये सदस्यों की सूची
आखिर क्या कहा -


लोगो ने सदस्यों की सूची देख कहा  हैं कि राकेश देवांगन मुख्य आयोजक बन साथ हीं संरक्षक बना हैं औऱ अपनी पत्नी पुष्पा देवांगन को अध्यक्ष बनाया गया हैं

वही कुछ लोगो से जानकारी लेने पर उन्हें खुद पता नहीं औऱ उनका नाम  समिति सदस्य मे जोड़ा गया हैं

देखे पूरी जानकारी

01/ पुष्पा राकेश देवागन--अध्यक्ष 

02/ भारती देवांगन-उपाध्यक्ष

03/ रामेश्वरी सोनकर-कोषाध्यक्ष

04/ -पूनम देवांगन-सचिव

05/मेनका सेन-संयुक्त सचिव 

06/ कविता साहू-कार्यकारिणी

07/ वर्षा साहू--कार्यकारिणी

08/ राकेश देवांगन-संरक्षक

09/मनीष वर्मा--उपाध्यक्ष -

10/ -चैतन्य वर्मा-सह सचिव

11/जयप्रकाश वर्मा -सलाहकार 

12/ -रोसन साहू-कार्यकारिणी

13/ख़ुशी साहू --मिडिया प्रभारी प्रवक्ता

14/मधुनथानी -उपाध्यक्ष

15/धनमती साहू -महासचिव

16/अजय पटेल -सदस्य

17/साधना स्वराज -सदस्य

18/सतीश यादव -संयुक्त सचिव

19/मुरली मनोहर साहू -सलाहकार

 सदस्यों का नाम सामने आया.।





आपको यह भी बता दे कि शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रारम्भ होने मे महज 26 दिन हीं शेष बचा हुआ हैं पर 12 जून 2024 को भूमि पूजन पश्चात कार्यक्रम स्थल मे तैयारियां अभी  कुछ भी शुरू नहीं हुआ हैं वही बरसात को लेकर आयोजक दल द्वारा सजग दिखाई नहीं दे रहा हैं।

 बीते रविवार ग्राम पंचायत पोंड मे कार्यक्रम आयोजक बने राकेश देवांगन द्वारा  ग्रामीणों का बैठक बुला कर कार्यक्रम मे सहयोग करने कि बाते रखी वही  पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासियो ने बैठक के दौरान आयोजक सदस्यों का नाम, पता व कार्यक्रम  व्यवस्था  सम्बन्धित जानकारी मंगा गया हैं साथ हीं कार्यक्रम स्थल समीप खेतो व मकान मालिको से लिखित अनुमति पत्र  भी मंगा गया  पर  आज दिवस तक कुछ भी ग्राम पंचायत मे जमा कर जानकारी प्रदान नहीं किया गया हैं । जो कार्यक्रम के तैयारियां मे बरसात को देखते सिथिलता नजर आ रहा हैं। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads