*देखे वीडियो --नारी नारायणी समूह के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने पश्चिम बंगाल की घटना की निंदा की*
*नारी नारायणी समूह के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने पश्चिम बंगाल की घटना की निंदा की*
*बहनों के द्वारा गृह मंत्री, भारत सरकार के नाम ज्ञापन बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*
देखे वीडियो
बिलासपुर
नारी नारायणी समूह के नेतृत्व में आज महिलाओं के विविध समूह ने शाम 04:30 बजे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाज़पुर (चोपरा) में युगल के साथ बर्बरतापूर्ण घटना से अत्यंत व्यथित होकर तथा महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं असभ्य व्यवहार के विरोध में बिलासपुर की बहनों के द्वारा गृह मंत्री, भारत सरकार के नाम ज्ञापन बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान नारी नारायणी समूह के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं ने पश्चिम बंगाल की घटना की निंदा की। इस पूरे मामले की कठोर निंदा करते है हुए समूह की बहनों ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति का संज्ञान लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जावे।
इस दौरान .नारी नारायणी समूह.सहित विभिन्न संगठनों की महिलाएं एवं बहने मौजूद रही।