कलेक्टर ने किया स्वीप टीम आरंग को सम्मानित
कलेक्टर ने किया स्वीप टीम आरंग को सम्मानित
आरंग
सोमवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप टीम आरंग द्वारा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग के निर्देशन में स्वीप टीम से शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा,अरविंद कुमार वैष्णव शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग एवं शिक्षिका सीमा भांडेकर शासकीय प्राथमिक शाला रसनी ने विभिन्न रोचक गतिविधियां मतदाता जागरूकता गीत, नुक्कड़ नाटक,स्वीप दीप,स्वीप क्रिकेट, स्वीप जवारा ,स्वीप रंगोली मेहंदी, स्वीप जागरूकता रैली, मतदान खिचड़ी,मशाल रैली इत्यादि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया
जिससे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई। वहीं कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आरंग में चली मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए स्वीप टीम को बधाई दिए हैं।वहीं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सर, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा,तहसीलदार सीता शुक्ला,राजकुमार साहू, सीईओ आरंग लहरे सर ,नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा ,सृजल साहू, श्रुति शर्मा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, स्वीप नोडल अधिकारी एम एन वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेलकुमार पटेल,शीतल चंद्रवंशी,संकुल प्राचार्य हरीश शर्मा एवं बीएमओ डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत,संकुल समन्वयक प्रफुल मांझी,पोखन साहू,जितेंद्र शुक्ला आदि ने शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य पर सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।