अञ्चल के साहित्यकार साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित--
अञ्चल के साहित्यकार साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित--
( वक्ता मंच रायपुर का गरिमामय आयोजन)
राजिम:-
प्रदेश की ख्याति प्राप्त साहित्यिक एवम साहित्यिक संस्था वक्ता मंच रायपुर के तत्वाधान में गुरु घासीदास सांस्कृतिक मंच न्यू राजेंद्र नगर रायपुर के सभागार में स्व.छत्रसिंह बच्छावत स्मृति साहित्य श्री सम्मान का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ| इस अवसर पर प्रदेश की ख्याति प्राप्त कवियित्री श्रीमती किरण लता वैद्य की कृति "मोनू मंकी," एवम"मुस्कान" का विमोचन किया गया|इस अवसर पर प्रदेश की 101 साहित्यकारों को "स्व.छत्रसिंह बच्छावत स्मृति साहित्य श्री सम्मान" से सम्मानित किया गया, जिसमें राजिम अञ्चल के साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले कवियों में डॉ रमेश सोनसायटी ,महेंद्र पंत, श्रवण कुमार साहू, "प्रखर",रामेश्वर "रंगीला", एवम केवरा यदु को स्मृति चिन्ह् एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया,इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ जिसमें अञ्चल के कवियों ने बहुत ही जोरदार ढंग से काव्य पाठ प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही लूटी,साहित्यकारों की इस उपलब्धि हेतु त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के अध्यक्ष मकसुदन साहू, बरीवाला,मोहन लाल मानिकपन,"भावुक" ,किशोर निर्मलकर,संतोष कुमार साहू," प्रकृति,"रोहित साहू,"माधुर्य " छग्गु यास" अडिल"नरेंद्र साहू,"पार्थ, युगल साहू,"जिज्ञासु", प्रिया देवांगन, प्रियु,तुषार शर्मा, "नादान"कोमल सिंह साहू, सुखेन साहू, सहित अनेक साहित्यिक मित्रों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है|