ग्राम भूरका के मोर अंगना जनदर्शन कार्यालय में हुआ सम्पन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम भूरका के मोर अंगना जनदर्शन कार्यालय में हुआ सम्पन्न

ग्राम भूरका के मोर अंगना जनदर्शन कार्यालय में हुआ सम्पन्न



नवापारा राजिम-

तामासिवनी चम्पारण मंडल के वृहद कार्यसमिति की बैठक ग्राम भूरका के मोर अंगना जनदर्शन कार्यालय में आज सम्पन्न हुआ। आज की बैठक में मुख्य रूप से पुर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज विधायक इन्द्र कुमार साहू, मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, मंडल महामंत्री तोषन साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष रिंकु चन्द्राकर,मंडल प्रभारी राजा तम्बोली भाजपा नेता टीकम चन्द साहू युधिष्ठिर चन्द्राकर किशोर साहू की उपस्थिति में हुआ ।





केन्द्र की मोदी सरकार के बजट पर चन्द्रशेखर साहू व लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अशोक बजाज ने सम्बोधित किया जबकि विधायक इन्द्र कुमार साहू ने आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव पर फोकस किया और ज्यादा से ज्यादा भाजपाई प्रत्याशी को जिताने का टिप्स दिया । वहीं भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने पार्टी के आगामी तीन महीने के कार्यक्रम की रुपरेखा पर प्रकाश डाला । मंडल अध्यक्ष ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा एवं रिंकु चन्द्राकर ने भाजपा व केन्द्र की मोदी सरकार के तीसरे बार की जीत पर बधाई प्रस्ताव रखा और युधिष्ठिर चन्द्राकर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का सार बताया।

बैठक का संचालन मंडल महामंत्री तोषन साहू ने  व आभार प्रदर्शन राजा तम्बोली ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल सोमेश पाण्डेय, निर्मल साहू, ताराचन्द तारक, डॉ निमाई विश्वास, शिव गोबिंद वर्मा,राजेश तिवारी,मोहन साहू,सूरज साहू, मुकेश ढीढी, आशाराम साहू, रूपेश निर्मलकर,राजकुमार साहू,नीलकंठ, मिथलेश सिन्हा,चैन साहू, अश्विनी साहू,दिलीप कुमार यदु, लता साहू,कविता, प्रमिला साहू सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads