*कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने सिलतरा में हटवाया अतिक्रमण*
*कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने सिलतरा में हटवाया अतिक्रमण*
सुरेन्द्र जैन / धरसींवा
कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देशन में इन दिनों धरसींवा क्षेत्र में तहसीलदार जयेन्द्र सिंह का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी है मंगलवार को सिलतरा में पक्के निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार जयेन्द्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर गौरव सिंह जी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध प्लाटिंग रोकने के साथ ही बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी है कुछ दिन पहले बरोदा में विधानसभा भवन के लिए आरक्षित 7 एकड़ जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया था
मंगलवार को ग्राम सिलतरा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 569/5 का भाग रकबा 0.1675 हे .में सलीम कुरैशी द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया इस दौरान उरला सीएसपी मणिशंकर चंद्रा व टीआई धरसीवा राजेन्द्र दीवान दीवान ओर राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।