जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर एवं विधायक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर एवं विधायक

  जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर एवं विधायक



आरंग

जिला कलेक्टर रायपुर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा, तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग  कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का प्रथम आयोजन ग्राम पंचायत फरफोद में किया गया। इस अवसर पर पंचायत विभाग ,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग,  कृषि विभाग, विद्युत विभाग जैसे 41विभागों ने स्टॉल लगाकर विविध समस्याओं को पंजीयन के आधार पर आमंत्रित करते हुए त्वरित







समाधान की दिशा में कार्यवाही की गई, शिविर के मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि हमारी सरकार जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है उन्होंने आम जनता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के नेतृत्व में पूरा प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है तथा कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया कि खुले में घूमने वाले मवेशियों के कारण किसानों एवं आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है अतः इनके उचित रखरखाव की व्यवस्था की जाए साथ ही उन्होंने *एक पेड़ मां के नाम* कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार ने काउंटर में आने वाली समस्याओं का न केवल जायजा लिया अपितु समस्त विभागों को समाधान के लिए निर्देशित करते हुए उनकी समीक्षा भी की तथा कहा कि तथा कहा की बहुत जल्दी दो हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति घर बैठे भी अपनी समस्याओं को रख पाएगा तथा प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी उन्होंने जानकारी दी की अधिकतर आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के है।

साथ ही विधायक एवं अन्य अतिथियों की सहभागिता के साथ सब्जी बीज एवं पौधा वितरण किसानों को, मृदा स्वास्थ्य पत्रक, स्पेयर वितरण, मूंग बीज वितरण, अरहर बीज वितरण, उड़द बीज वितरण, मछली जाल एवं किट वितरण आयुष्मान कार्ड वितरण करवाया गया । इस अवसर पर अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा व कुमारसिँह लहरे ने  आम जनमानस से मुखातिब होते हुए उनसे चर्चा भी की तथा इस जनहित कार्यक्रम में एएसपी संतोष सिंह, आईएएस अनुपमा आनंद, अपर कलेक्टर निधि साहू, संयुक्त कलेक्टर सुमन सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता  थान सिंह साहू, जनपद सभापति आरंग गोविंद साहू एवं अनिल सोनवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, जनप्रतिनिधि गण के के भारद्वाज, डॉ संदीप जैन, अशोक चंद्राकर, मधु विकास टंडन, सरपंच मनीराम आडील, उप सरपंच मोहनलाल साहू,  समस्त पंचगण एवं तहसीलदार आरंग सीता शुक्ला,तहसीलदार मंदिरहसौद राजकुमार साहू ,जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल, डीएमसी के एस पटले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, बीएमओ विजयलक्ष्मी अनंत, नायब तहसीलदार सृजल साहू, एन एस पिस्दा,महिला बालविकास ऋषि बंजारे आदि  एवं ग्राम सचिव गण, संकुल समन्वयक गण समस्त विभागीय  कर्मचारी गण आदि सहित गणमान्य, आम जनमानस की उल्लेखनीय उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं सहयोग शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल,अनिल चंद्राकर आदि ने किया।आभार प्रदर्शन एसडीएम आरंग ने किया।कुल 368 आवेदनों में 269 का निराकरण करते हुवे बाकी 99 प्रकरणों को एक सप्ताह के अंदर समाधान के लिए निर्देशित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads