ग्राम आलेखुंठा के हाईस्कूल में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का हुआ आगमन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मां के नाम एक वृक्ष लगाया और छात्रों का किया उत्साहवर्धन
ग्राम आलेखुंठा के हाईस्कूल में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का हुआ आगमन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मां के नाम एक वृक्ष लगाया और छात्रों का किया उत्साहवर्धन
नवापारा (राजिम )
सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन ने ग्राम आलेखुंठा के हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मां के नाम एक वृक्ष लगाया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत सदस्य द्व्य चन्द्रकला ध्रुव रानी पटेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नंदिनी साहू,लता साहू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय गोयल, जिला मंत्री भाजपा परदेशी साहू, भाजपा नेता टीकम चन्द साहू, योगेन्द्र ध्रुव,प्रचार्य, शिक्षक गण उपस्थित थे।
टीकम चन्द साहू ने बताया कि इसके पूर्व विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह मंडी प्रांगण अभनपुर में आयोजित था जिसमें मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी ने उपस्थित मतदाता एवं कार्यकर्ताओं का एक एक पेड़ प्रदान करते हुए अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने गांव जाकर आपके सांसद बृजमोहन अग्रवाल की ओर सभी मतदाताओं का स्वागत करना धन्यवाद कहना कि आपने छग में सर्वाधिक मतों से जीत दिला कर पूरे देश में टाप टेन पर लाया है।
अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज,इन्द्र कुमार साहू विधायक,जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, चारों मंडल अध्यक्ष नारायण यादव,उमेश यादव,अनिल अग्रवाल,पारसमणी साहू,मंडल महामंत्री टीकाराम साहू,नवल साहू,भारत बैस, संतोष शुक्ला, राघवेन्द्र साहू,किशन शर्मा, बिहारी साहू, बुद्धेश्वर साहू सरपंच,प्रदीप शर्मा,कचरू राम भट्ठल,प्रवीण बजाज,चन्द्रिका साहू,किशोर साहू साधना सौरज,नीता धींवर सहित सैकड़ों मतदाता एवं कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।