नवापारा नगर के निहाल जैन ने फेडरेशन कप (राष्ट्रीय प्रतियोगिता) पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया नगर का गौरव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर के निहाल जैन ने फेडरेशन कप (राष्ट्रीय प्रतियोगिता) पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया नगर का गौरव

 नवापारा नगर के निहाल जैन ने फेडरेशन कप (राष्ट्रीय प्रतियोगिता) पावर लिफ्टिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर बढ़ाया नगर का गौरव



नवापारा -(राजिम)

नवापारा नगर के सुभाष चौक में रहने वाले विनोद जैन के पुत्र निहाल जैन ने 13 और 14 जुलाई को देहरादून उत्तराखंड में हुए फेडरेशन कप राष्ट्रीय स्तरीय राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रथम स्थान आकर स्वर्ण पदक हासिल किया और राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान आकर स्वर्ण पदक हासिल किया अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं I 


निहाल ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है I और पॉवरलिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया  है और नवापारा नगर और छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ाया हैं I 


वही निहाल जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है बहरहाल निहाल जैन की सफलता पर सामाजिकजनों व शुभचिंतकों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads