आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋23 जुलाई 2024*🎋
✍🏻दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है। एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमारे जीवन में हर चरण हमें कुछ मूल्यवान सिखाने के लिए बाध्य है। परंतु यह हम पर निर्भर करता है कि हमें जीवन से शिक्षाए (पाठ) लेना है या नहीं या बस जीवन के पन्ने पलटने है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
समृद्धि केवल *बाहरी* खजानों से नहीं होती,*आन्तरिक* खजानें हमें वास्तविक समृद्ध बनाते हैं, क्योंकि *आंतरिक* सम्पन्नता से *बाहरी* सम्पन्नता प्राप्त की जा सकती है। लेकिन स्थूल धन से आंतरिक सम्पन्नता खरीदी नहीं जा। सकती। इसलिये *स्थूल* खजानों के साथ-साथ *सूक्ष्म* स्तर समृद्ध होना ही वास्तविक समृद्धि है।
💐💐 Brahma Kumaris Daily Vichar 💐💐