आरंग --पढ़ाई तिहार एवं वृक्षारोपण से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग --पढ़ाई तिहार एवं वृक्षारोपण से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

 आरंग --पढ़ाई तिहार  एवं वृक्षारोपण से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान



आरंग

 अरुंधती देवी संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पढ़ाई तिहार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर   माताओं एवं नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया तथा एफ एलएन के अंतर्गत होने वाली समूह गतिविधि जैसे *एक मोटा हाथी घूमने चला** मम्मी की रोटी गोल गोल** चंदा गोल सूरज गोल लड्डू और पेड़ा गोल जैसी रोचक गतिविधियों से नव प्रवेशी बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया तथा एम एम नर्सिंग कॉलेज लालपुर रायपुर कि छात्राओं के द्वारा विद्यार्थियों को चित्र चार्ट के माध्यम से स्वच्छता के टिप्स दिए गए





जिसमें अन्य कक्षा के विद्यार्थियों ने भी गीत कहानी कविता एवं अपने अंग्रेजी इंट्रोडक्शन से प्रभावित किया वही वृक्षारोपण गतिविधियों में शाला विकास समिति एवं गणमान्य  गणों ने भी भाग लेते हुए हरे भरे पर्यावरण का संदेश दिया इन गतिविधियों में शासकीय बालक प्रायमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड आरंग में गणमान्य खेमलाल खेलवार,हरिराम, राजकुमार आहूजा,  विनोद कुमार गुप्ता, रामकुमार गुप्ता पालक गण केशव देवांगन, आरती साहू इतवारी देवार, प्रमिला निषाद, दीपेश्वरी देवार, प्रेम कुमारी, रीनू साहू,आदि शिक्षक समुदाय अरविंद वैष्णव, सोनल मिश्रा, चित्रा देवांगन ,पवन कुमार साहू, विमला बंजारे, राजेश साहू, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता, जोगेंद्र प्रधान, लक्ष्मीबाई सोनकर, हेमलता देवांगन ,शांतिबाई साहू,लछ्वंतीन ढिढी आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads