सजावटी और बड़े फलदार वृक्षों से गनोंद प्राथमिक स्कूल में चला वृक्षारोपण अभियान
सजावटी और बड़े फलदार वृक्षों से गनोंद प्राथमिक स्कूल में चला वृक्षारोपण अभियान
गनोद ग्राम वासियों ने स्कूल में लगाए फलदार एवं सजावटी पौधे
आरंग
मंगलवार को गनोद ग्राम वासियों ने वृक्षारोपण अभियान में अपनी अनूठी सहभागिता दिखाते हुए स्कूल परिसर में स्वयं के खर्चे से 32 फलदार (12_15 फीट ) पाम,नारियल हाइब्रिड किस्म एवं सजावटी पौधे लगाए । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व भी समझाया एवं कहा कि हमारे विद्यार्थी यदि वृक्षारोपण का वैज्ञानिक महत्व समझ जाएं तो हमारा गांव नगर पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध होगा
वहीं प्रधान पाठक गिरजाशंकर देवांगन ने जानकारी दी की नेम प्लेट एवं बेरीकैट्स लगाए जाने की योजना भी है तथा आर्थिक सहयोग करने वालों में समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक बालू राम साहू, घनश्याम साहू, प्रेमलाल साहू, अश्वनी साहू, कैलाश सेन, चेलाराम साहू, सरपंच गनोद भुवनेश्वरी डागेश्वर साहू ,उपसरपंच डोमन लाल साहू, एसएमसी अध्यक्ष आदम रात्रे, दिनेश कुमार साहू ,सुरेंद्र गिलहरे लता चौहान, कोमल साहू, चम्मन लाल साहू(कोसमखूटा ),अनिल साहू, शिक्षक कुंजलाल चंद्राकार, मनोज यादव, रमाबाई यादव, कुमारू यादव, गणेशराम साहू (लखोली) गोविंद साहू आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा मंडल बालू राम साहू, ग्राम सरपंच एवं प्रेमलाल साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि शाला के विकास व सौंदर्यकरण के लिए पूरे ग्राम वासी कृत संकल्पित है।