पीपला ने पीपल बरगद लगाकर दिया हरियाली का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीपला ने पीपल बरगद लगाकर दिया हरियाली का संदेश

 पीपला ने पीपल बरगद लगाकर दिया हरियाली का संदेश 



आरंग

 शनिवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने नकटी तालाब परिसर में पीपल और बरगद का पौधा लगाकर हरियाली का संदेश दिया। साथ ही बरसात में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संकल्प लेते हुए लोगों को भी अधिक से अधिक  पौधरोपण करने तथा लगाये पौधे को संरक्षित करने अपील किए हैं। वहीं पौधरोपण में पीपला फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल, यादेश कुमार देवांगन, संजय मेश्राम,चुमेश्वर देवांगन, अमित कुमार देवांगन की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads