बस्तविहीन दिवस पर योग खेल गतिविधि एवं श्री राम कथा प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
बस्तविहीन दिवस पर योग खेल गतिविधि एवं श्री राम कथा प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन
आरंग
शनिवार को नगर के सबसे पुराने एवं ऐतिहासिक स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग में योग खेल गतिविधियां एवं श्री राम कथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक योगाचार्य विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा बच्चों को ओम के नाद के साथ हाथ एवं पैरों के जकड़न दूर करने वाले योग का अभ्यास कराया गया वही शिक्षकों ने खेल खेल से शिक्षा के अंतर्गत कई शैक्षिक एफएलएन गतिविधियां एवं योग नृत्य से बच्चों को प्रेरित किया। योगाचार्य गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों को श्री रामचरितमानस के चौपाइयों से उदाहरण देते हुए गुरुजनों का सम्मान, अच्छी संगति का महत्व, तथा जीवन में अनुकरणीय भगवान श्री राम के आदर्शो को सरलता से समझाया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों को श्रीराम कथा अंतर्गत प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके आईक्यू लेवल को भी परखा गया, इस अवसर पर शिक्षकगण अरविंद कुमार वैष्णव सोनल मिश्रा , पवन कुमार साहू रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता आदि की भी सहभागिता रही ।