डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंदकर मौत के घांट उतारने वाले ट्रक ओर उसके चालक को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंदकर मौत के घांट उतारने वाले ट्रक ओर उसके चालक को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंदकर मौत के  घांट उतारने वाले ट्रक ओर उसके चालक को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार



  सुरेंद्र जैन/धरसींवा 

डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंदकर मौत  घांट उतारने वाले ट्रक ओर उसके चालक को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है.....धरसींवा तिल्दा मार्ग पर किरणा गांव के पास हुई इस दिल दहलाने वाली घटना से ग्रामीणो एवं हिन्दू सँगठनो में भारी आक्रोश था करीब आधा किलो मीटर तक गौवंश के शव सड़क पर पड़े थे और सड़क खून से लथपथ थी.....ग्रामीणों हिन्दू संगठनों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार मौके पर पहुचे थे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अंततः कुछ घण्टो में ही पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार साहू पिता शेषमन साहू निवासी सिंगरौली मध्यप्रदेश को ट्रक क्रमांक CG 04 EK 3195 के साथ गिरफ्तार कर लिया....पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. - 338/24धारा - 281,325,BNS 4,10 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads