*श्री मति सुजाता शर्मा बनी सेजेस राजिम की शाला विकास समिति की अध्यक्ष* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*श्री मति सुजाता शर्मा बनी सेजेस राजिम की शाला विकास समिति की अध्यक्ष*

*श्री मति सुजाता शर्मा बनी सेजेस राजिम की शाला विकास समिति की अध्यक्ष*



समीर शर्मा/ राजिम ,

 शासन के निर्देशानुसार  अंतर्गत  जिला गरियाबंद अंतर्गत हाई एवम हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला विकास समिति अध्यक्ष का मनोनयन की सूची जारी की गई। अनुशंसा उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेलजी के अनुमोदन  पश्चात, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से प्राप्त लिस्ट अनुसार, श्री मति सुजाता शर्मा  पति श्री विवेक कुमार शर्मा राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी ओम शांति भवन गौरव पथ राजिम को सेजेस राजिम (हिंदी एवम इंग्लिश मीडियम) स्कूल के शाला विकास समिति का अध्यक्ष   नियुक्त किया गया है।

उनके मनोनयन पर राजिम विधायक श्री रोहित साहू ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश साहू ,श्री लोकेश पांडे सहित सभी शुभ चिंतकों ,परिवार जनों  विभिन्न समाज  के सम्मानीय जनों द्वारा बधाई दी गई तथा  उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads