जूनागढ़ उड़ीसा से ध्रुवा गुडी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग कर रहे लगातार--- प्रदेश और देश की जनता की खुशहाली ही हमारे जीवन का मुख्य सार.... समाजसेवी चिकित्सक दंपति डॉ धीरेंद्र साव एवं डॉक्टर रजनी साव।। - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जूनागढ़ उड़ीसा से ध्रुवा गुडी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग कर रहे लगातार--- प्रदेश और देश की जनता की खुशहाली ही हमारे जीवन का मुख्य सार.... समाजसेवी चिकित्सक दंपति डॉ धीरेंद्र साव एवं डॉक्टर रजनी साव।।

 जूनागढ़ उड़ीसा से ध्रुवा गुडी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग कर रहे लगातार--- प्रदेश और देश की जनता की खुशहाली ही हमारे जीवन का मुख्य सार....  समाजसेवी चिकित्सक दंपति डॉ धीरेंद्र साव एवं डॉक्टर रजनी साव।।




नवापारा /राजिम रायपुर....

." हे ईश्वर करें हम- सब का भला-- और दे सबको इतनी शक्ति और कला" यह कहावत छत्तीसगढ़ के जाने-माने सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दंपति डॉ धीरेंद्र साव और डॉक्टर रजनी साव पर बिल्कुल सटीक बैठती है। छत्तीसगढ़ी कला- संस्कृति और जन सेवा के लिए समर्पित यह दंपति खामोशी से जनहित के लिए बेहद क्रियाशील रहते हैं।

उड़ीसा से गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ के लिए रेल कनेक्टिविटी के लिए नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री -अश्विनी  वैष्णव रेल मंत्री -एवं श्रीमती रूप कुमारी चौधरी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र सांसद से की है यह मांग........ एक खास मुलाकात में डॉक्टर दंपति ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया कि उड़ीसा के जूनागढ़ तक अगर गरियाबंद जिले के धुर्वा गुड़ी जिसमें बीच में उड़ीसा का धरमगढ़ महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं आर्थिक मुख्य कस्बा, छत्तीसगढ़ का अंतिम ब्लॉक तहसील- मुख्यालय एवं व्यापारिक केंद्र देवभोग इससे आगे गोहरापदर जिससे कनेक्टिविटी में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सैकड़ो गांव आते हैं इनके लिए आवागमन का बहुत ही सस्ता और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह क्षेत्र बहुत तेजी से विकास करेगा, बशर्ते धूर्वागुडी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ से जूनागढ़ उड़ीसा तक रेल लाइन बिछाई जाए इनके बीच की दूरी लगभग 70 किलोमीटर होती है खास बात यह है यह पूरा इलाका लगभग मैदानी क्षेत्र है रेलवे लाइन बिछाने में ज्यादा खर्च नहीं आएगा, स्थानीय उपज- वनोंउपज  और सर्वे किया जाए तो मिनरल्स का यह क्षेत्र भंडार है जिसका दोहन किया जाए जिससे आवागमन के साथ इस बेहद पिछड़े क्षेत्र का भी कायाकल्प हो सकता है, बेरोजगारों को रोजगार का  अवसर भी मिलेगा। फिर आगे जूनागढ़ से उड़ीसा के तमाम महत्वपूर्ण आर्थिक और धार्मिक केंद्र से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी जो पूरे क्षेत्र की उन्नति के लिए माइलस्टोन साबित होगा।।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads