शासकीय प्राथमिकशाला मंदलोर में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया जो दिलीप कुमार देवांगन को पुनः अध्यक्ष चुने
शासकीय प्राथमिकशाला मंदलोर में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया जो दिलीप कुमार देवांगन को पुनः अध्यक्ष चुने
पोंड -चम्पारण (अभनपुर)
शासकीय प्राथमिकशाला मंदलोर में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन किया गया जिसमें दिलीप कुमार देवांगन को पुनः अध्यक्ष चुने गए तथा श्री तामेश्वर साहू समिति के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री बुद्धेश्वर कुमार ध्रुव शिक्षक से धनेंद्र देवांगन श्री खिलावन साहू श्री गोपी राम ध्रुव श्रीमती फुलेश्वरी,साहू उपस्थिति रही समिति के सदस्य के रूप में श्रीमती भारती,देवांगन नम्रता तारक धनेश्वरी साहू लक्ष्मी देवांगन,मंजू देवांगन उमेश्वरी साहू रुक्मणी ध्रुव चमेली देवांगन टिकेश पटेल ओम प्रकाश यादव चुने गए तथा समिति में श्री ओम काश वर्मा शिक्षाविद के रूप में तथा श्रीमती तेजेश्वरी साहू पंचायत प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत हुए,। समिति में चुने गए समस्त सदस्यों को ग्राम वासी मंदलोर,की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई