गायत्री शक्तिपीठ आरंग में ब्लाक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न,गुरु पूर्णिमा को करेंगे वृक्षारोपण
गायत्री शक्तिपीठ आरंग में ब्लाक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न,गुरु पूर्णिमा को करेंगे वृक्षारोपण
आरंग
रविवार को गायत्री शक्तिपीठ आरंग में ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चार से करते हुए गायत्री परिवार से जुडे उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने अनेक बिन्दुओं पर अपना अपना विचार रखा।
वहीं फरवरी 2025 में आरंग में ब्लाक स्तरीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ यज्ञ करने संबंधी गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से अनुमति लेने पर सहमति बनी। साथ ही गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों को सम्मिलित कराने तथा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर में वृहत रूप से वृक्षारोपण करने का प्रस्ताव पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहर्ष सहमति प्रदान किये। गोष्ठी का समापन शांति पाठ से किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जगमोहन चंद्राकर, व्यवस्थापक पवन साहू, रामानुज हिरवानी,लेख राम चंद्राकार, कृष्ण कुमार साहू,गेंदलाल साहू,भगवती यादव सुशील त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, सदाराम जलक्षत्री, गोपाल चंद्राकर, सुखदेव बेलगहे, ममता नामदेव, ओमप्रकाश साहू,महेन्द्र कुमार पटेल,संध्या चंद्राकर, बिना तंबोली, खेमू राम निर्मलकर, गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक दुकालू राम जायसवाल आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।