देखे वीडियो ---ब्रह्माकुमारीज़ नवापारा -राजिम क्षेत्र मे ईश्वरीय सेवा के 34 वीं वर्षगाँठ बड़ी हीं धूमधाम से केक काट कर , राजिम के सेवा गीता पाठ शाला मे मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देखे वीडियो ---ब्रह्माकुमारीज़ नवापारा -राजिम क्षेत्र मे ईश्वरीय सेवा के 34 वीं वर्षगाँठ बड़ी हीं धूमधाम से केक काट कर , राजिम के सेवा गीता पाठ शाला मे मनाया

 देखे वीडियो -ब्रह्माकुमारीज़ नवापारा -राजिम क्षेत्र मे ईश्वरीय सेवा के 34 वीं वर्षगाँठ बड़ी हीं धूमधाम से केक काट कर , राजिम के सेवा गीता पाठ शाला मे मनाया 


देखे वीडियो --

...... 

 राजिम 

ब्रह्माकुमारीज़ नवापारा -राजिम क्षेत्र मे सेवा के 34 वीं वर्षगाँठ बड़ी हीं धूमधाम से केक काट कर व साथ हीं 34 प्रकार के फल रख  राजिम के सेवा गीता पाठ शाला मे  बड़ी हीं धूमधाम से मनाया 

ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र नवापारा(राजिम)  की स्थापना 14 जुलाई 1991 को हुआ औऱ सेवाकेंद्र प्रारम्भ  के समय बहुत हीं बेहद परिवार की भासना आता था समय प्रमाण समय प्रति समय अब पूरा बदल गया पूर्व की सेवाओं को याद करते हुए कार्यक्रम रखा गया था।



वही नवापारा के वरिष्ठ नंदलाल सायरानी भाई ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि 14 जुलाई 1991 को ज़ब ब्रह्माकुमारीज़ की नवापारा नगर संचालन हुआ उस समय हीं इस ईश्वरीय ज्ञान के सम्पर्क मे आया औऱ इस ईश्वरीय ज्ञान का जीवन मे बहुत हीं उपयोगी हैं जो विषम परिस्थितियों मे भी जीवन जीने की कला सिखाता हैं।

कार्यक्रम मे भ्राता नंदलाल जी द्वारा केक काट कर सभी को बधाई दिये वही कार्यक्रम मे उपस्थित, बीके विवेक भाई, बीके लखन भाई ,बीके सेवा भाई, बीके प्रकाश भाई, बीके दिलीप भाई, बीके ईश्वर भाई, बीके शेषनारायण,दीपक भाई व नवापारा -राजिम के संस्था जुड़े भाई -बहनो की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads