डीपीआई के नए आदेश से दिनेश शर्मा बने आरंग के बीईओ,आरंग शिक्षा जगत में हर्ष
डीपीआई के नए आदेश से दिनेश शर्मा बने आरंग के बीईओ,आरंग शिक्षा जगत में हर्ष
आरंग
लोक संचनालय छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार दिनेश शर्मा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग का पदभार ग्रहण किया ज्ञात हो की शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा सन 2015 से 2022 तक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं एवं उसके पश्चात सहायक संचालक के पद पर डीपीआई में पदस्थ थे ,उन्होंने बधाइयां स्वीकार करते हुए कहा कि वह आरंग से जुड़ाव महसूस करते हैं तथा उन्हें यकीन है कि पूरी तन्मयता एवं समन्वय के साथ कार्य कर पाएंगे तथा आशातित सहयोग भी उन्हें मिलेगा, तथा आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शासन के निर्देशानुसार वे शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयोजक माणिक लाल मिश्रा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ संभागीय सचिव ओंकार वर्मा, छत्तीसगढ़ टीचर्स ऐसोसिएसन हरीश दीवान,सहायक शिक्षक फेडरेशन छोटूराम साहू के नेतृत्व में उन्हें गुलदस्ता पुष्प भेटकर शुभकामनाएं दी गई तथा शैक्षिक समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई इस अवसर पर तहसील सचिव भूखन लाल चंद्राकर व्याख्याता संघ से गोपत राम टंडन,विनोद चंद्राकर, शिवकुमार गायकवाड, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से भीखम चंद देवांगन, अरविंद वैष्णव, कार्यकारिणी सदस्य फागुराम राम देवांगन, संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल मांझी, मनोज मुछावर, प्रहलाद शर्मा ,अनिल चतुर्वेदी, इंद्रजीत वर्मा,शेख मोहम्मद, सुरेंद्रचंद्र सेन,विजय देवांगन,रोशन चंद्राकर,होरीलाल पटेल, जितेंद्र मिश्रा, अलंकार परिहार,महेंद्र पटेल, सीमा भांडेकर,चैतन्य चंद्राकर ,आदि एवं बीईओ स्टाफ के के डहरिया, विजय नायक, घनश्याम रात्रे, पी डी मानिकपुरी लकी डहरिया, भानु साहू, राजपाल चंद्राकर, याशिका शर्मा, डाकेश्वर साहू ,वेद प्रकाश पटेल, भुवनेश्वरी कुंजे आदि की उपस्थिति के साथ के साथ गणमान्य नागरिक गण एवं सामाजिक संगठनों की भी उपस्थित रही।आरंग विकासखंड में शिक्षकों की कमी बीईओ दिनेश शर्मा के लिए चुनौती हो सकती है ।