नए बीईओ ने संभाला कार्यभार कहा करेंगे बेहतर कार्य,शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का संकल्प - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नए बीईओ ने संभाला कार्यभार कहा करेंगे बेहतर कार्य,शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का संकल्प

 नए बीईओ ने संभाला कार्यभार कहा करेंगे बेहतर कार्य,शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का संकल्प



आरंग

 सत्यदेव वर्मा ने नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग के रूप में प्रभार ग्रहण किया, ज्ञात हो की इसके पहले वे भैसा हायर सेकेण्डरी स्कूल में  प्राचार्य के पद पर रहे तथा 2007 से 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं डीपीआई में कार्य करने का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि  समन्वय के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे तथा उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बच्चो के हित में समय पर स्कूल आए एवं समय सीमा तक रहे तथा अनुशासनहीनता पर कार्यवाही की बात भी कही।






 उन्होंने सभी से पढ़ाई के क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में जिला मंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण अभिषेक राजा तंबोली,विधायक निज सहायक राकेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन अध्यक्ष हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रफुल्ल मांझी, होरीलाल पटेल,सुनील पटेल, धनंजय साहू, डोमार वर्मा,प्रहलाद शर्मा आदि शिक्षक गण अलंकार परिहार, महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, तारकेश्वर डडसेना एवं बीईओ स्टाफ के के डहरिया, घनश्याम रात्रे, पी डी मानिकपुरी, व्ही के नायक आदि की सहभागिता रही तथा असोशियेशन के सदस्यों ने शिक्षा एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads