*आजादी के 78 वें वर्ष में 78 फीट का तिरंगा*
*आजादी के 78 वें वर्ष में 78 फीट का तिरंगा*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के 78 वें वर्ष के अवसर पर 78 फीट के भव्य तिरंगे की शोभा यात्रा निकाली गई जो कि आरंग विधानसभा का अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा है। जिसे देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ लग गई पूरे रास्ते भारत माता की जयकारों से गूँजने लगा जो विद्यालय से प्रारंभ होकर,हाई स्कूल मैदान,नेता जी चौक,बस स्टैण्ड ,आजाद चौक से होते हुए नगर के मुख्य ध्वजारोहण स्थल तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यायल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्णु प्रसाद सोनकर ,अध्यक्षता श्री लखन लाल सोनकर, विशिष्ट अतिथि ,श्री शंकर लाल सोनकर, श्री मदन मोहन सोनकर, श्री धर्मराज सोनकर, श्री तोकेराम सोनकर,श्री भूपेश सोनकर, श्री धन्नू राम सोनकर, श्री मदन लाल सोनकर, श्री सावत सोनकर, श्री रामानंद सोनकर, श्री पचकौड सोनकर, श्री दुकालू सोनकर, श्री संदीप सोनकर, श्री योगेंद्र सोनकर रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे ,माँ भारती, व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के पश्चात ध्वजारोहण से किया गया।स्काउड गाइड ,रेडक्रॉस व मार्चपास्ट की टुकड़ी सहित उपस्थित जनों ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर बच्चों ने गीत कविता भाषण की प्रस्तुति दी और देश भक्ति गीत ने तो सबका मन मोह लिया।जिसे हर घर तिरंगा के साथ पेरिस ओलम्पिक के थीम पर तैयार किया गया था। आजादी के इस पर्व पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये आजादी मातृभूमि के लाखों वीरों के बलिदानों के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है हम सभी का कर्तव्य है कि हम इसकी कद्र करें।इस तिरंगे का सम्मान करें ।आज हम आजाद तो हो गए हैं लेकिन कई ऐसे मुद्दे हैं जहाँ अभी भी हम गुलाम नजर आते हैं हमें इन सारी परिस्थितियों से बाहर निकलना होगा गुलामी की मानसिकता का त्याग करना होगा हर लोगों के हाथों में काम सबको अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य मिले तो ही सच्ची आजादी प्राप्त होना सार्थक होगा। विद्यायल के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश के वीर सिपाही दिन रात सीमा पर तैनात रहते हैं और हम उनके कारण सुख पूर्वक जीवन जी पा रहे हैं हमें हर उन वीरों का सदैव सम्मान करना है और जब भी देश की मांग हो समर्पण का तो हमें तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान , श्रीमती आरती सचकपुर, श्रीमती पुष्पा गुप्ता,क्रीड़ा प्रभारी हंसराज जलक्षत्री स्काउट प्रभारी लक्ष्मी नारायण पटेल,गाइड प्रभारी श्रीमती मेनका निषाद सहित समस्त शिक्षकों पालकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान ने आभार प्रदर्शन करते हुए किया।