नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने गरियाबंद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का किया राज शाही स्वागत, रेड कारपेट बिछाकर आतिथ्य सम्मान,अनेकों बुलडोज़र से गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार
नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने गरियाबंद में सांसद बृजमोहन अग्रवाल का किया राज शाही स्वागत, रेड कारपेट बिछाकर आतिथ्य सम्मान,अनेकों बुलडोज़र से गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार
गरियाबंद –
गुरुवार को गरियाबंद में रायपुर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का राजशाही स्वागत हुआ। रेड कारपेट बिछाकर उनका सम्मान किया गया साथ ही उनके स्वागत में गुलाब की पंखुड़ियां बौछार की गई।
अनेकों बुलडोज़र से जननायक पर हुए फुलो की वर्षा
यह पहला मौका था जब गरियाबंद में किसी राजनेता का ऐसा राजशाही सम्मान किया गया हो। उल्लेखनीय की आदिकाल से राजाओं और राजशाही परिवारों के लिए बिछाने का रिवाज रहा है। जब राजा विजयी होकर वापस लौटते थे तो रेट कालीन बिछाकर उनका सम्मान किया जाता था। यही सम्मान छत्तीसगढ़ और रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड जीत के बाद गरियाबंद पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल का भी आज देखने को मिला।
नगरवासी अपने पसंदीदा नेता को आपने करीब से पाकर बेहद उत्साहित नज़र आए किसी ने हार पहनाया तो बच्चे बुजुर्ग भी सेल्फी लेते नजर आए हर किसी के जुबा पर सिर्फ़ एक ही नाम था बृजमोहन भैया ज़िंदाबाद
दरअसल गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि 15 अगस्त के समारोह के लिए गरियाबंद पहुंचे थे समारोह के बाद में अपने खास प्रशासक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के निज निवास पहुंचे इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का राज शाही सम्मान किया गया नगर के तिरंगा चौक से उनके निवास तक करीब 200 मी रेड कारपेट बिछाई गई इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर जेसीबी के माध्यम से गुलाब की पंखुड़ियां की बौछार की गई आतिशबाजी और फूलों की बौछार के साथ ही रेट कारपेट का सम्मान पहली बार देखने को मिला इस बीच ब्रिजमोहन अग्रवाल के लिए भी एक अद्भुत और अविश्वर्णनीय पल था जिसका जिक्र उन्होंने खुद स्वागत के बाद किया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल को बुंदियों से तौला भी गया 15 अगस्त के अवसर पर इन बुंदियों को आम नागरिकों को वितरण किया गया।
ज्ञात होगी भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की राजनीति में एक अलग ही पहचान है वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए समर्पित रहते हैं यही कारण है कि जब भी वे कहीं पहुंचते हैं तो कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक लंबी कतार उनके स्वागत के लिए कड़ी नजर आती है उनके राजनीतिक जीवन में गरियाबंद और यहां के कार्यकर्ताओं से अमिट संबंध रहा है अक्सर गरियाबंद के लोग अपनी समस्या और मांगों को लेकर उनके तक पहुंचाते हैं और वह सरलता से उनका निराकरण भी करते हैं यही कारण है कि वे इस क्षेत्र के लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बने हुए हैं साथ ही यहां के लोगों में भी उनके प्रति एक अलग लगाओ देखने को मिलता है यही कारण है कि बीती रात 12:00 बजे भी जब बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ो कार्यकर्ता तिरंगा चौक में तैनात नजर आए। इधर अपने स्वागत से गदगद रायपुर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उत्साही उन्हें शक्ति प्रदान करता है और वह अपने आप को युवा मानते है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अटूट प्रेम ही उन्हे सबल प्रदान करता है।