सेजेस अभनपुर में धूमधाम से मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस
सेजेस अभनपुर में धूमधाम से मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस
अभनपुर
आज़ादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभनपूर के माननीय विधायक इन्द्र कुमार साहू जी की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों, छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने, राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा ध्वज सलामी देकर किया गया। इस अवसर पर शाला के छात्र- छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं जिन्होंने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चयनित हुए है उन्हें माननीय विधायक के द्वारा प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो के द्वारा सम्मानित किया गया ये हुए सम्मानित गौरी सेन,भावना मार्कण्डेय ,गरिमा बघेल ,श्रेया बारले,नंदिनी भारती,माही ठाकुर,चारुलता पाल ,हेमन्त कुमार साहू एवं सुमेख पटेल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोयल भट्ट, पार्षद राजा राय ,पार्षद मीना साहू,पार्षद चेतना गुप्ता ,सेवाराम सिन्हा,चंद्रकांत साहू ,समेत बड़ी संख्या में पालकगण की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू के द्वारा किया गया शाला की प्राचार्य नाजिमा एजाज ने आभार व्यक्त किया एवं समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।