78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सुभाष चौक में भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू ने किया ध्वजा रोहन
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सुभाष चौक में भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू ने किया ध्वजा रोहन
नवापारा नगर
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सुभाष चौक में भाजपा के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया ध्वजारोहण के पूर्व वार्ड पार्षद लोकन अर्जुन साहू एवं राम रतन निषाद द्वारा ध्वज पूजन कर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर रतिराम साहू ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों की गुलामी और आजादी का अलग-अलग इतिहास है लेकिन भारत की पराधीनता और स्वतंत्रता होने की कहानी सबसे अलग है किसी भी देश की गुलामी इतनी नहीं है जितना भारत की है हमारे देश में 1000 साल तक विदेशी शासको ने राज्य किया अंग्रेजों ने ढाई सौ वर्ष तक शासन किया तो वही स्वतंत्रता के इतिहास भी अलग है यहां कोई खूनी कांति नहीं हुई बिना हिंसा के सत्य अहिंसा की लड़ाई से आजादी मिली और आज इस आजादी की कीमत को समझने की जरूरत है आजादी का मतलब केवल झंडा फहराना नहीं होता इस झंडे से जुड़ी नीतियों का सिद्धांतों का पालन भी हम सब का नैतिक दायित्व बनता है देश सेवा के लिए समर्पण भाव से काम करना होगा तभी इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीदों के सपनों को साकार होते देख सकेंगे।
रतिराम साहू ने आगे कहा कि यह तिरंगा झंडा कोई साधारण कपड़ा नहीं है बल्कि हमारे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज है इस तिरंगे झंडे की शान के लिए हजारों लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दिए हैं इसी बलिदान का ही परिणाम है कि हमारी एकता का प्रतीक तिरंगा झंडा को गर्व के साथ फहरा रहे हैं सुभाष चौक के ध्वजा रोपण के अवसर पर पूर्व पार्षद मेघनाथ साहू, छन्नू साहू पार्षद,लोकिन अर्जुन साहू,राम रतन निषाद,नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, बीरबल राजपूत, पार्षद अजय साहू, फागु देवांगन, रमेश साहू, रविशंकर साहू, विक्रम भाई, राजू सोनी, रोमन साहू, सोन सर डॉक्टर सोनसायटी,मधुसूदन साहू,भागवत साहू के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।