देखे वीडियो --आम जनता को लूटने वाले पर आखिर कब होंगी कार्यवाही ----बरसो से खुलेआम लूट रहे राजिम के दीपांशु इण्डेन गैस एजेंसी, चिल्हर न कह कर काट रहे 880 रुपये,गोदाम में न बेच,रहवासी इलाके में लोगो को खतरे में डाल कर कर रहे यह कार्य
देखे वीडियो ---आम जनता को लूटने वाले पर आखिर कब होंगी कार्यवाही ----बरसो से खुलेआम लूट रहे राजिम के दीपांशु इण्डेन गैस एजेंसी, चिल्हर न कह कर काट रहे 880 रुपये,गोदाम में न बेच,रहवासी इलाके में लोगो को खतरे में डाल कर कर रहे यह कार्य
राजिम
देखे वीडियो....
यू तो सरकार द्वारा विभिन्न तरीके से योजनाओ का क्रियान्वयन करते है जो जनता को सीधे फायदे हो ,पर बीच के दलालो ,दलाली के चलते नही मिल पाता,गरीब जनता को ,या तो दुकानों में पूरी जानकारी नही चस्पा किये जाने से जनता से ऊपर रुपये वसुल लिए जाते है।
यही मामला मामला राजिम मे संचालित दीपांशु इण्डेन गैस एजेंसी का जो गरीब और भोले भाले जनता के जेब से खुलेआम चोरी करने में बाज नही आ रहे। वही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत के बाद भी चुप्पी मिली जुली व मिली भगत की ओर इशारा करता है। सम्बंधित विभाग द्वारा माह-माह जांच करने का नियम रहता हैं पर अपने स्वार्थ को देख, गरीब जनता की ओर नजर कम आता है।और यह खेल बरसो से चला आ रहा है।
आपको बता दे कि क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालको द्वारा बरसो से ग्राहकों खुलेआम लूट रहे है जो गैस के कीमतों का कभी भी दुकान के सामने व स्पस्ट रूप से लिखत में चस्पा नही करते साथ ही विभागीय सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अपनी निजी स्वार्थ के कारण व अपनी कमीशन लेने के कारण यह नियम भूल जाते है।
वर्तमान क़ीमत घरेलू गैस दाम 874 रुपये हैं पर संचालको द्वारा 880 और घर पहुंचाकर देने पर 900 रुपये लिये जाने की शिकायत लगातार आ रहा है और हमेशा कीमत से अधिक रुपये लेने की बात आता रहता है।
राजिम के दीपांशु गैस एजेंसी द्वारा रहवासी इलाको में खुलेआम धड़ल्ले से दुकान लगाकर ज्वलनशील और लोगो के जीवन को खतरे में डालकर बरसो से संचालित है पर जनता के हमदर्द कहलाने वाले हमदर्द द्वारा अभी तक इस पर कोई आवाज नही उठाया जो बड़ी घटना होने पर मरहम पट्टी कर अपने को जनसेवक कहलाने आ जाते है।
आपको यह भी बता दे कि घरेलू गैस घर पहुच सेवा और उनके गोदाम से ही दिए जाने का प्रावधान है। जिसमे से लेने पर काफी अधिक रुपये में अंतर आता जो लगभग 30 से 33 रुपये आता है।
अभी वर्तमान कीमतों की बात करे तो घर पहुच गैस की कीमत 874 रुपये है पर गैस एजेंसी संचालको द्वारा ग्राहकों से अधिक रुपये लिए जाते है साथ ही दुकान में जाकर लेने पर महज 30 से 33 रुपये कम लगता है। पर राजिम नगर मे संचालित गैस एजेंसी संचालक द्वारा भोले भाले जनता को लुटा जा रहा हैं.
वही गैस ऐजेंसी संचालक द्वारा महज हर महीने ग्राहकों के जेब से लगभग 3 लाख रुपये अधिक खुलेआम लूट लिए जाते है।