*जिला स्तर की तर्ज पर सेजेस हरिहर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे हुआ ध्वजा रोहण एवं मार्च पास्ट परेड*
*जिला स्तर की तर्ज पर सेजेस हरिहर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे हुआ ध्वजा रोहण एवं मार्च पास्ट परेड*
नवापारा नगर
हरिहर स्वामी आत्मानंद स्कुल में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया..इस अवसर पर अभनपुर के लोकप्रिय विधायक माननीय इंद्र कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे .. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमेश यादव मंडल अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि श्रीमती पद्मिनी सोनी पार्षद ने की .. मा.विधायक ने मां भारती एवं अमर शहीदों की तस्वीर का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया एवं मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली ..एनसीसी ..स्काउट.. रेड क्रॉस.. गाइड.. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया माननीय विधायक एवं अतिथियों ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली ..विद्यालय प्रबंधन समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन द्वारा इस तरह का आकर्षक आयोजन नगर में पहली बार किया गया जिसकी सब ने खूब सराहना की ..
इस अवसर पर विधायक महोदय द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया.. एवं बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति की प्रशंसा की .. उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हरिहर विद्यालय को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने में हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मातृभूमि के प्रति देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए। हमारे देश की आजादी के लिए वीर शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए हमें उन पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम को श्री उमेश यादव जी ने संबोधित करते हुए छात्रों को बताया कि हमें अपने जीवन में अनुशासन एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। इस समारोह में संस्था प्रमुख श्रीमती संध्या शर्मा ने शाला प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ श्री अशोक गंगवाल जी रमेश पहाड़िया जीमंडल अध्यक्ष उमेश यादव भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम ,संजय साहू ,जिला मंत्री परदेसी साहू,दयालु गाड़ा,नवल साहू, भूपेंद्र सोनी , राजू रजक, अनुज राजपूत , पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा , बॉबी चावला , योगेंद्र कंसारी, टिंकू सोनी , साधना सौरज ,हर्षा कंसारी, नीता धीवर, पार्षद ओम कुमारी साहू, पार्षद पदमनी सोनी,धनमती साहू, जनक कंसारी,मनीष चौधरी, धीरज साहू , अनुज राजपूत, अंकित मेघवानी,चिंटू तराने, जित्तू बया,राजेश गिलहरे, गोपी गिलहरे,समस्त पार्षद गन पत्रकार गण एवं गणमान्य नागरिक, शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए