विधायक ने शान से लहराया तिरंगा किया प्रतिभाओं का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विधायक ने शान से लहराया तिरंगा किया प्रतिभाओं का सम्मान

 विधायक ने शान से लहराया तिरंगा किया प्रतिभाओं का सम्मान



मुख्यालय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे विधायक 

राष्ट्रीय एकता की मशाल व परेड सलामी से विधायक ने किया अमर शहीदों को नमन

आरंग

 विकासखंड मुख्यालय स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में अरुंधती देवी खेल ग्राउंड में हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर  मुख्य अतिथि विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ने अमर शहीदों को नमन करते हुए भारत माता के जय घोष के साथ शान से ध्वजारोहण किया तथा परेड सलामी में शामिल हुए तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुए अपने-अपने ध्वज के साथ शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया तथा विधायक ने राष्ट्रीय एकता की मसाल भी प्रज्वलित की और रंगीन गुब्बारों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का संदेश भी प्रसारित किया जिसमें शाला नायक,शाला नायिका एवं नेशनल  स्तर के खिलाड़ियों की सहभागिता रही। विधायक आरंग ने  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया एवं विद्यार्थियों सहित नगर वासियों को 78 वे स्वाधीनता दिवस की बधाई दी,







 इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक छटा बिखरते हुए अपने नृत्य कला कौशल से देशभक्ति का संदेश दिया जिसमें शासकीय अरुंधती देवी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सृजन सोनकर हायर सेकंडरी विद्यालय एवं मदर्स प्राइड विद्यालय की सहभागिता रही प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा सोनू पुस्तक भंडार के सौजन्य से  दसवीं नगर प्रथम लीना निषाद सृजन स्कूल एवं 12वीं नगर प्रथम भावेश देवांगन गांधी स्कूल को चेक राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष हेमलता डुमेंद साहू की उपस्थिति रही तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण के के भारद्वाज, अभिषेक राजा तंबोली, डॉक्टर संदीप जैन, देवनाथ साहु, अशोक चंद्राकर, देवराज जांगड़े, पवन धीवर, ध्रुव कुमार मिर्धा, शंकर जलक्षत्रि, सीमा नरेंद्र  लोधी, सूरज लोधी,ध्रुव कुमार शुक्ला,एसएमसी पदाधिकारी अरुंधती खिलेश धुरंधर व सुशील जलक्षत्रि, चंद्रशेखर साहू, गणेश साहू, युवाशक्ति विनोद साहू, सूरज शर्मा, वेदराम खुटे, मनोज तंबोली, राकेश सोनकर, अनिल नेभवानी, लल्ला साहनी ,राकेश शर्मा,सतीश सोनकर ,सूरज साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम नोडल अधिकारी तहसीलदार आरंग सीता शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे,  मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, सहायक संचालक आलोक चांडक, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा,संकुल प्राचार्य हरीश शर्मा,सीएमओ गण पूजा पिल्लई एवं शीतल चंद्रवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।मंच संचालन शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव सहयोगी प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर साहू,शिक्षक महेंद्र पटेल,मनोज शर्मा,विकास पाठक आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads