क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व मुरम परिवहन जोरो पर, खनिज विभाग के आला अधिकारी शिकायत के बाद भी उदासीन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व मुरम परिवहन जोरो पर, खनिज विभाग के आला अधिकारी शिकायत के बाद भी उदासीन

 क्षेत्र मे अवैध रेत भंडारण व मुरम परिवहन जोरो पर, खनिज विभाग के आला अधिकारी शिकायत के बाद भी उदासीन



अभनपुर

रायपुर खनिज विभाग मे इस कदर बरराशाही हैं कि अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद भी मौका स्थल पर नहीं पहुंचते औऱ फोन से सुचना होने पर कार्यालय से आदेशित होने की बात खनिज विभाग मे पदस्थ किशोर कुमार गोलघाटे द्वारा कहा जाता हैं।

विभाग मे बर्षो से  खनिज निरीक्षक के पद  मे पदस्थ जागृत गायकवाड़ हैं जिनके संरक्षण से अभनपुर मुख्यालय समीप ग्राम गिरोला, बेलडीह,खोला, गातापार, उरला मे शासकीय जमीन से करोड़ो रुपयें की अवैध मुरम निकासी हो रहा हैं।





खनिज विभाग द्वारा कुछ हजार का हीं परिवहन का रायल्टी चालान राशि ठेकेदारों से जमा करवा कर उससे कई गुणा अवैध मुरम क़ी निकासी करवाया जा रहा हैं जिसमे अधिकारीयों क़ी कमीशनखोरी से भी इंकार नहीं किया जा सकता, जो रायल्टी देने के बाद सम्बन्धित खनन स्थल मे निरीक्षण के लिए अधिकारीयों के कदम नहीं चलते।

आपको यह भी बता दे कि  मुरम खनन के लिए ठेकेदारों द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर  मुरम खनन कर जहां तहा उची दर पर बेचा जाता हैं। औऱ नाम का तालाब स्थल खाइनुमा बनाकर जानवर व ग्रामवासियो के लिए जोखिम भरा होता हैं।

वही महानदी समीप ग्राम मे रेत का अवैध भंडारण कर शासकीय स्थलों मे रखा गया हैं पर अधिकारी की चुप्पी व उदासीनता कमीशनखोरी चलते झाकने भी नहीं पहुंचते।

गोबरा नवापारा समीप ग्राम लखना,कोलियारी, नवागांव (ल ), टीला मे अवैध रेत भंडारण देखा जा सकता हैं, जो खनिज विभाग के अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही न कर कमीशनखोरी मे लगे हुए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads