आखिर कब होंगी ऐसे जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही----सड़को मे जानवर, राहगीर हलाकन, कांग्रेस सरकार द्वारा अहम योजना गौठान बना वीरान, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की निष्क्रियता, जिम्मेवार अधिकारी मौन
आखिर कब होंगी ऐसे जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही----सड़को मे जानवर, राहगीर हलाकन, कांग्रेस सरकार द्वारा अहम योजना गौठान बना वीरान, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की निष्क्रियता, जिम्मेवार अधिकारी मौन
अभनपुर
कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, गरुवा, गुरुवा अउ बारी योजना के तहत लाखो रूपये पंचायतो मे पानी की तरह खपाए, पर जिम्मेदार औऱ ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव उस कार्य को संजोकर नहीं रखे। अब ग्राम पंचायतो मे गौठान वीरान हो गया औऱ जानवर सड़को मे दिन रात झुण्ड मे बैठा रहता हैं, जो राहगीरों के लिए जान लेवा औऱ जोखिम भरा होता हैं औऱ सड़को मे कई घटना हो भी चूका हैं जो राहगीरों को सड़क मे बैठे झूठ जानवरो से टकराने से जान भी गवा बैठे हैं पर अभनपुर जनपद पंचायत मे बैठे अधिकारी आने वाले सम्बन्धित ग्राम पंचायतो मे सड़क मे जानवर न बैठे उसके लिए कोई उपाय नहीं किये।
पंचायतो मे जनपद द्वारा लाखो रुपयें गौठान मे पानी की तरह ग्राम पंचायत के मांग पर दिये पर अब गौठान वीरान हो गया। जो जनपद कार्यालय मे बैठे अधिकारी द्वारा आखिर कब लोगो कर हितो का कार्य...?