*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रक्षासूत्र जागरुकता अभियान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रक्षासूत्र जागरुकता अभियान*

 *राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा  रक्षासूत्र जागरुकता अभियान*  



नवापारा-राजिम

समीपस्थ ग्राम कुर्रा में  सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं शासकीय हरिहर हायर सेकेंडरी स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन के परिपेक्ष में स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र जागरुकता अभियान चलाया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर. के. रजक एवं राजेश आवसरिया  नेतृत्व में किया गया। स्वयंसेवकों ने ग्राम के चौक - चौराहों, बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों, देवालयों की । मूर्तियों, पेड़ों, गौमाताओं तथा अपने गुरुजनों को रक्षासूत्र बांधकर संदेश दिया कि केवल भाई बहन के रिश्ते में ही राखी नहीं बांधी जाती अपितु हम उन सभी को रक्षा सूत्र बांध सकते हैं जो दैनिक जीवन में हमारी, रक्षा करते हैं।







 मंदिरों में मूर्ति पूजा कर, गौ माता के दूध तथा मूत्र से, पेड़-पौधों से मानव जीवन की रक्षा होती है। इस विषय पर ग्राम कुर्रा के  नागरिकों ने कहा कि यह जागरूकता हम सभी के लिए नवाचार होगा। वास्तव में जो हमारी रक्षा करते हैं वे सभी रक्षा सूत्र के पात्र होते हैं। डॉ. आर के रजक ने राखी का विशेष महत्व बताया। राजेश अवसरिया, बबला इंगले ने भी अपना विचार रखा। इस विशेष जागरूकता अभियान में व ग्राम के डोमार साहू, धनराज,लुकेश, अहिल्या जांगड़े,मनराखन साहू, महाविद्यालय व स्कूल राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक साक्षी ठाकुर , दीपेश सेन, आगेश,सागर,राहुल,प्रेम, नवदीप,माधुरी देविका, तरुणा,रिया, रितु, सूर्य ,पुस्कर,देवा ,टिकेश्वर ,रविंद्र,सहित 62 स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads