*शिक्षक संघ ने अपने दिवांगत तहसील अध्यक्ष को अर्पित किए श्रद्धा सुमन...*
*शिक्षक संघ ने अपने दिवांगत तहसील अध्यक्ष को अर्पित किए श्रद्धा सुमन...*
आरंग
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विकासखंड एवं तहसील इकाई आरंग की महत्वपूर्ण बैठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानसोज में सम्पन्न हुई। जिसमें छत्तीसगढ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी युक्तियुक्तकरण आदेश को शिक्षा एवं शिक्षक हित में अव्यावहारिक बताते हुए इस संबंध में प्रांतीय संगठन के निर्देशन में यथाशीघ्र विरोध प्रदर्शन किए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
जिसका उपस्थित समस्त शिक्षक सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकृत दी। तत्पश्चात संघ के तहसील कोषाध्यक्ष केशव बंदे ने संघठात्मक चर्चा उपरांत कालातीत वर्तमान विकासखण्ड एवम् तहसील इकाई के नवनिर्वाचन हेतु प्रस्ताव रखा। जिसका उपस्थित सदस्यों ने विचार विमर्श पश्चात् संगठन की आगामी बैठक में निर्वाचन तिथि एवम् स्थल चयन हेतु निर्णय लिया गया।
अंत में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तात्कालिक तहसील अध्यक्ष स्व.श्री रेखाराम ध्रुव जी के अकस्मात निधन को संगठन की अपूरणीय क्षति बताते हुए उनकी ओर से संगठन एवम शिक्षक हित में किए गए प्रयासों को स्मरण करते हुए शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि स्वरूप श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, विकासखंड अध्यक्ष उपेंद्र देशलहरे, सचिव भूखन चंद्राकार, कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, तहसील सचिव शिव कुमार गायकवाड, कोषाध्यक्ष केशव बंदे, श्रीमती केशर बंदे, श्रीमती संत कुर्रे, श्रीमती इंदा जांगड़े, हरिशंकर कुर्रे, केशव देवांगन, फागू राम देवांगन, रामजी ध्रुव, मदनलाल साहू, राजेश बंजारे, गणेश राम मिरी, पोखन राम साहू, प्रफुल्ल मांझी, हरख राम जांगड़े, अशोक साहू, मोहित बघेल आदि उपस्थित रहे।