प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजक बन किये अवैध रूप से लाखो रूपयें क़ी वसूली,प्रदीप मिश्रा के विट्ठल सेवा समिति सीहोर को शिकायत के बाद नहीं लिए संज्ञान,आखिर क्यों नहीं किये जाँच जाने खबर मे,
प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजक बन किये अवैध रूप से लाखो रूपयें क़ी वसूली,अबैध वसूली क़ी शिकायत पर कार्यक्रम स्थल बदला,प्रदीप मिश्रा के विट्ठल सेवा समिति सीहोर को शिकायत के बाद नहीं लिए संज्ञान,आखिर क्यों नहीं किये जाँच जाने खबर मे,
अभनपुर
सीहोर वाले शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के ग्राम पोंड मे 10 से 16 अगस्त 2024 तक कथा कराये जाने के नाम पर विगत साल भर से वसूली मे लगे राकेश देवांगन जो मुख्य आयोजक बन छत्तीसगढ़ के कोने कोने से यजमान बनने के नाम पर 5 से 1 लाख तक मोटी राशि लिये हैं साथ हीं ग्राम पोंड को छोड़कर कोई गाँव नहीं जहाँ नगद राशि सहित अन्न भी लिये हैं। राकेश देवांगन द्वारा कथा कराये जाने के नाम पर छपवाए गये रसीद बुक मे नहीं हीं सीरियल नंबर (क्रमांक)हैं औऱ न हीं प्रिंटर्स का नाम लिखवाये गये हैं जो क़ी पूरी तक पुनीयोजित ढंग से अवैध वसूली किये गये हैं.
यह ग्राम पोंड के लोगो को शंका हुआ की ज़ब से प्रदीप मिश्रा के कथा के नाम पर वसूली मे लगे तब अपने स्वयं के लिये निवास मे कई लाख रूपये लगाकर मकान तैयार करना, ग्राम पोंड मे जमीन लेना औऱ बहुत कुछ भौतिक संसाधन लेकर कार्य करते रहे औऱ ग्राम पोंड मे ग्रामवासियो व पंचायत के बिना जानकारी के भूमिपुजन करना पर ग्राम पोंड मे कही पर इतने बड़े आयोजन सम्बन्धित जानकारी नहीं होना ग्रामीणों को शंका लगा. वही शिकायत के बाद ग्राम पोंड मे आयोजन न कर अंयंत्र कार्यक्रम करना भी एक शंका क़ी बात हैं
इन सब की जानकारी गोबरा नवापारा तहसील कार्यालय, पुलिस थाना गोबरा नवापारा, एस डी एम अभनपुर, एसपी रायपुर, कलेक्टर रायपुर, संभागीय आयुक्त रायपुर साथ हीं प्रदीप मिश्रा के विट्ठल सेवा समिति सीहोर मे शिकायती पत्र देने व फोन द्वारा समिति कद सदस्यों को पूरी जानकारी देने के बावजूद प्रदीप मिश्रा द्वारा भी संज्ञान न लेना भी अतिश्योक्ति हैं जो इनके कथा कराये जाने के नाम प्रदीप मिश्रा के कथा के मुख्य आयोजक बन धार्मिक भावना का फायदा उठाकर लोगो से लाखो हीं नहीं करोड़ो रूपये का अवैध वसूली कर आशामी बना।
एक ओर यह भी हैं कि राजनांदगाव मे ऑनलाइन कथा के नाम पर पहली बार हीं कहा जाय जो शिव महापुराण कथा का आयोजन सर्किट हॉउस मे रख पास को हजारो रूपये का रख कर ऑनलाइन के नाम पर प्रदीप मिश्रा स्वयं उपस्थित होकर कथा सुनाया।जिसकी वीडियो सोशल मिडिया मे भरपूर वायरल हुआ, पर प्रदीप मिश्रा द्वारा भी आयोजक समिति पर कोई संज्ञान ले कार्यवाही करना भी अतिश्योक्ति हैं.।
इससे यही अनुमान लगा सकते हैं कि अब रूपये कमाने के लिए क्या क्या नहीं जुगाड़ लगाने मे लगे हैं लोग।