आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋11 अगस्त 2024*🎋
✍🏻सहनशक्ति इतनी रखो कि, तुम्हें तोड़ने वाले खुद बिखर जाएं।
💐 * Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻अच्छाई एक न एक दिन अपना असर जरूर दिखाती है, भले ही थोड़ा वक्त लेती है, बस सब्र का दामन पकड़कर रखें, वक्त आपका ही होगा।
🌹 * Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*मनुष्य का अमूल्य धन उसका व्यवहार है, इस धन से बढ़कर संसार में कोई और धन नहीं है। पैसा तो आता है चला जाता है, पैसा आपके हाथ में नहीं है, परंतु सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना, ये तो हाथों में हैं ना।*
*इसलिए यदि आप चाहते हैं, कि सभी आपके साथ अच्छा व्यवहार ही करें तो इसकी शुरुआत पहले आपको ही करनी होगी, क्योंकि प्रकृति का नियम है, "जो बोया है वही निकलेगा" हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।*
*अतः हमें सभी के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार ही करना चाहिए। सभी के साथ मिल-जुल कर और प्रेम से रहना चाहिए।*
*🪷🙏ओम् शान्ति 🙏🪷*
*🙏🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🙏*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
एक विचार लें. उस विचार को अपनी जिंदगी बना लें. उसके बारे में सोचिये, उसके सपने देखिये, उस विचार को जिए. आपका मन, आपकी मांसपेशिया, आपके शरीर का हर एक अंग, सभी उस विचार से भरपूर हो. और दुसरे सभी विचारों को छोड़ दे. यही सफ़लता का तरीका हैं। -