*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*

*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन*



आरंग/रायपुर 

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं संभाग में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही युक्तियुक्तकरण में व्याप्त विसंगतियों एवम् पदोन्नति में जारी गतिरोध के संबंध में मुख्य मंत्री, शिक्षा सचिव एवं संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के नाम संभागायुक्त एवम् कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।





छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही युक्तियुक्तकरण 2024 में विभिन्न विसंगतियों के चलते समस्त शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन, माननीय सचिव महोदय स्कूल शिक्षा विभाग एवं माननीय संचालक लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ के नाम से रायपुर संभागायुक्त माननीय श्री महादेव कावरे, अपर क्लेक्टर निधि साहू को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से अतिशेष शिक्षकों की पहचान कर युक्तियुक्तकारण शासन द्वारा स्वीकृत संरचना 2008 को आधार मानकर किए जाने की मांग की गई हैं।


 छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने कहा कि राज्य स्तर पर लगभग 2000 से अधिक व्याख्याता, प्रधान पाठक अथवा शिक्षक पात्रता ना होते हुए भी मूल पदस्थ शालाओं से पृथक डी.एम.सी., ए.डी.पी.ओ., प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी मंडल संयोजक, प्रभारी छात्रावास अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी व राजस्व तहसील कार्यालय में गैर शैक्षणिक कार्यों में वर्षों से पदस्थ है। उनके मूल शालाओं में वापसी पश्चात ही अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जाना उचित होगा। विभाग में विभिन्न पदों पर काफी दिनों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के पश्चात ही युक्तियुक्तकारण की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। संघ ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि यदि प्रदेश में शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्त पदोन्नति समय सीमा पर पूर्ण कर दिया जावे तो संभवतः युक्तियुक्तकरण की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।


ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील नायक, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, विकासखंड अध्यक्ष अवध राम वर्मा, नगर अध्यक्ष रामकुमार बघेल, विजय वर्मा, मनीष देवांगन, नीलकंठ वर्मा, प्रभात यादव, शैलेंद्र सिंह ब्रम्हे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads