सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओ को वितरण किया नि:शुल्क सायकिल, सायकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओ को वितरण किया नि:शुल्क सायकिल, सायकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान

 सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओ को वितरण किया नि:शुल्क सायकिल, सायकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान 



आरंग

 छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए कक्षा नवमी के नवप्रवेशी छात्राओं के लिए नि:शुल्क सरस्वती सायकिल वितरण योजना के अनुसार प्रति वर्ष नवप्रवेशी छात्राओं सायकिल प्रदान किया जा रहा है,इसीकड़ी मे आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू विकास खंड आरंग, जिला-रायपुर के कुल पैंतालीस छात्राओं को शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव,प्रभारी प्राचार्य  माणिक लाल मिश्रा,समिति के सदस्यो एवं पालकों की उपस्थिति मे नि: शुल्क सायकिल प्रदान की गई





 सायकिल मिलने से छात्राओं चेहरे मे खुशी छा गई। इस अवसर पर प्राचार्य मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों व पालको को शाला मे संचालित शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकरी दी वहीं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने सभी छात्र-छात्राओ को शालेय अनुशासन का पालन करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम मे पालक सदस्यगण जागेश्वर साहू(पंच),अरविन्द टंडन, रोहित पटेल,लेखराम बंजारे,परमेश्वर धीवर,श्री मती ललिता बंजारे,अंजली सोनी,राजेश कुमार संधारे,आनंद राम साहू,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर ,चुन्नू यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads