नगर व पुरे अंचल मे भाई बहन के पावन प्यार और सहकार का त्यौहार राखी पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर व पुरे अंचल मे भाई बहन के पावन प्यार और सहकार का त्यौहार राखी पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया

नगर व पुरे अंचल मे भाई बहन के पावन प्यार और सहकार का त्यौहार राखी पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया 



नवापारा राजिम,

भाई बहन के पावन प्यार और सहकार का त्यौहार राखी पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों में भी इस त्यौहार का उल्लास देखते ही बनता था, नगर के बाजारों में भी खूब चहल पहल रही, मिठाई, कपड़े की दुकान तो ग्राहकों से गुलजार थी ही, साथ ही साथ ज्वेलर्स शॉप में भी ऐसी भीड़ थी, कि नगर के सदर बाजार में बार बार ट्रेफिक जाम हो रहा था, नगर में बहुत सी बहनें , जो शादीशुदा हैं, वे अपने मायके अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए ही आई हुई है, और वे अब तीजा का त्यौहार मना कर ही ससुराल जाएंगी, जो बहने नही आ पाई उनके भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने उनके ससुराल पहुंच गए, बसों में भारी भीड़ देखी गई, लोग अपने निजी वाहनों से भी जाते दिखे, राखी के त्यौहार पर नगर के सभी मंदिरों में भी भीड़ देखी गई, लोगों ने बड़ी श्रद्धा से अपने आराध्य को राखी भेंट की

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads